Live Hindi Jokes/Quotes/Shayari💌
Hindi Shayari – बेशक
तुम बेशक चली गयी 👣 हों इश्क, का स्कूल छोड़कर,😔
मगर हम आज भी तेरी याद 💝 की क्लास में रोज़ हाज़िरी देते हैं ।
Friendship Shayari – किंगफ़िशर 🍾
प्यार 💓में दुनिया खूबसूरत लगती है..!
दर्द 💔 मे दुनिया दुश्मन 😑 lagti है..!!
..
..
तुम जैसे 👉 दोस्त 👫 जिंदगी में हो तो..!
बिसलेरी ” भी “किंगफ़िशर ” 🍾लगती है..!!
Hindi Shayari – चाहत💕
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम👰
प्यार😍 में झलकता जाम🥂 हो तुम
..
सीने में छुपाये फिरते हैं चाहत💕 तुम्हारी
तभी तो मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम😘
Girl Boy Joke Hindi
आंख मारे ओ लडका आंख मारे 😉
..
और लडकी 🚫ब्लोक मारे …😒🤣
Hindi Jokes – प्रॉब्लम🤣
छोटी छोटी प्रॉब्लम से
छुटकारा पाने आसान तरीका…
..
..
उस से भी बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर लो…!!🤣🤣
Hindi Funny Chutkule
क्या खूब कहा है☝🏻किसी ने
कोशिश करने वालों की
कभी हार नहीं होती
..
..
पैदल🚶ही निकल लेते हैं
🥃 ठेके की ओर
जिनके पास कार🚗 नहीं होती
🤣😜🤞🏻😂😝
Hindi Funny Jokes
दुनिया में मेरे जैसे भोले लोग आज भी हैं जिनके लिए …
..
#बाबू का मतलब सिर्फ “ऑफिस का क्लर्क” है। 😌😀
Chunav Joke
सरपंच पद के चक्कर में
कुछ लोग इतना पगला हो रहे हे कि
..
अपनी ही लुगाई को
युवा दिलो की धड़कन बता रहे है!!🤣🤣
Pati Patni Joke
ऐसा क्यों..!!
पत्नी मटर छीलते हुए,
मेथी तोडते हुए साथ मे टीवी सीरियल देखती है….!!
..
मगर …👇🏻
..
अदरक कूटते वक्त पति की तरफ देखती है..!!😂😜
Indian Population Joke
भारत की आधी आबादी तो
इस वजह से बढ़ गई है की
..
..
इस बार तो लड़का ही
पैदा होगा !!😉😌
Hindi Bf-Gf Joke
इस बार ठंड वाली छुटियों मे
..
..
..
..
” i can‘t live without u”
कहने वाली का ब्याह है..!!😊😊
Hindi funny Jokes
हम हमेशा खुश रहते हैं..
😎🤗🤗
..
क्योंकि हमें पता है,,
..
हमें मनाने वाला कोई नहीं हैं…
😂😂😜😜
Shadi Hindi Jokes
शादी भोज में एक अनजान
को खाते देख घरवाले ने पूछा –
आप वर पक्ष के हैं या वधू पक्ष के ?
..
..
जवाब – जी मैं निर्दलीय हूँ
🤣🤣🤣
Pakistan terrorism Hindi jokes
पाकिस्तान में गणित के
परीक्षा का सवाल.
..
हसन के पास 2 टिफीन है.
एक वो महमूद को और
दूसरा अल्ताफ को देता है.
..
धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?
🤣🤣🤣🤣
..
(यह पोस्ट सिर्फ हँसी मजाक के
उद्देश्य से पोस्ट किया गया है!!)🙏
Ma Beta Joke
मम्मी : पेपर कैसा था ???
बेटा : पतला सा था ,
..
White Colour का
..
फिर दे…थप्पड़ पे थप्पड़…🤣🤣
Hindi Election Joke
नेता की पत्नीः आपकी हार का
मुख्य कारण क्या रहा?
..
..
नेताः मै शिकार हो गया था…
पत्नीः किस चीज का?
..
..
नेताः सही मतगणना का…!!
🤣🤣🤣🤣
Pappu Ki girlfriend💁🏻♀️
परीक्षा का Result आया और
पप्पु की गर्लफ्रेन्ड पप्पु
के पास आकर जोर से रोने लगी…
..
पप्पु – “अच्छा अब रो मत,
ये बता कितने Percent आये ?”
..
Girlfriend – “90% आये”
..
पप्पु – “भगवान से डर कमीनी,
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते…”
🤣🤣🤣🤣
Baap Beta Joke
बेटा: पापा देखो अबकी बार कितना जाड़ा⛄ पड़ रहा है
..
पापा: बेटा कितना भी जाड़ा पड़े,
बिना नौकरी मैं तेरा ब्याह नहीं करने वाला!!🤣🤣
Ma beta funny Joke
माँ बच्चे से:
तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
..
बच्चा:
क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का
मजा ही कुछ और है।
..
माँ:
“इधर आ.. “कुत्ते”.
तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राइवर”
🤣🤣🤣🤣
Best Exam Joke
12वीं’ कक्षा का प्रश्न-पत्र
प्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये ! (20 अंक)
..
उत्तर : अमरीकी विद्यार्थी :
प्यार ‘दर्द’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5 /20)
..
उत्तर : इंग्लैंड का विद्यार्थी :
प्यार ‘ज़िन्दगी’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
..
उत्तर : UAE का विद्यार्थी :
प्यार ‘खुदा’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
..
उत्तर : भारतीय विद्यार्थी :
प्यार की परिभाषा :
‘प्यार’ के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।
..
प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।
..
आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है।
लेकिन
आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।
..
लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।
..
मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों, और
3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।
..
इलाज :
1) पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा
और
2) माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार ||
परीक्षा परिणाम: (अंक 20/20 बहुत बढ़िया।)
🤣🤣🤣🤣🤣
Hindi Jokes – आज भी
आज भी निगाहें उस
शख्स को खोज रही हैं,
जिसने कहा था
“बस दसवीं कर ले फिर मामला सेट है”
🤣🤣🤣
Teacher Student Joke
टीचर : अपना नंबर बताओ?
लड़की : I have a boyfriend.
टीचर : बुआ, रोल नंबर बता रोल नंबर…
🤣🤣🤣🤣
Exam Hindi Chutkule
एग्जाम के अंतिम 15 मिनट
अगर हैंडराइटिंग की बात करें तो
एग्जाम के अंतिम 15 मिनट में
..
..
स्टूडेंट के अंदर डॉक्टर की
आत्मा प्रवेश हो जाती है…
🤣🤣🤣
Best Teacher Student Joke
टीचर: क्या हुआ,
सवाल मुश्किल है क्या?.
..
..
लड़का: नहीं सर,
मैं तो यह सोच रहा हूं कि
इस सवाल का जवाब किस जेब में है?
🤣🤣🤣🤣
Exam Joke
अगर एग्जाम में पेपर कठिन हो तो….
..
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
..
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है।
अगले साल फिर पढ़ेंगे।
🤣🤣🤣
Baap Beta Result Joke
बाप – इतने कम मार्क्स ,
दो थप्पड़ मारने चाहिए ,,
..
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो
मैंने उस साले मास्टर का
घर भी देख रखा है!!
😂😂😂😂
Hindi Jokes – मम्मी के साइन
टीचर ने पप्पू को रिजल्ट पे
मम्मी के साइन कराने को बोला ,
..
अगले दिन ,
..
Teacher- ये क्या है “@@@@” बद्तमीज़ ,
..
पप्पू – मम्मी के साइन ,
..
Teacher – क्या नाम है मम्मी का ,
..
पप्पू – जलेबी बाई “@@@@”
😂😂😂😂
Ma Beti Joke
एक खूबसूरत लड़की अपने
बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी
..
माँ ने उसे बाजार में देख लिया ,
घर आते ही माँ ने बेटी को
गुस्से में फोन किया
..
माँ – बेटी कहां है तू ?
बेटी – माँ मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूँ
माँ गुस्से से लाल होके बोली –
..
..
परीक्षा ध्यान से देना बेटी ,
इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए!!
🤣🤣😂😂
Hindi Bf-Gf Joke – निशानी
Block और Ignore होना
सच्ची मोहब्बत की
निशानी है
..
..
..
हौसला बनाए रखें।।
🤦😂
Jokes Hindi – एक लड़की
कल शादी में गया था,
..
एक लड़की पसंद आयी,
..
पूछताछ में पता चला उसी की शादी है.!!
😭😭😭😑😑😑
Dulha Jokes – हे भगवान
हे भगवान और कुछ नहीं चाहिए
..
..
..
बस ब्याह की वीडियो केसैट में
दूल्हे🚶का रोल दिला दो
😂😂🏇🤣🤣
Hindi Jokes – तेज महिला
विदेश में तेज महिलाओं के लिए*
*कहते हैं कि*
..
*She is very talented😎*
..
*हमारे यहां कहते है कि* –
..
*फलाने की बहू सबको*
*बेच खाये ऐसी है*
🤣🤣🤣
Hindi Winter Joke
ठंड तो आज ऐसे पढ़ रही है,
जैसे कल उसका पेपर हो!!😂😂
Hindi Winter joke – हाँ भई हाँ
सर्दी हो गई है? हाँ 😢
नाक भी बंद है? हाँ 😢
सर भी फट रहा है?
अरे, हाँ भई हाँ
तो ये post पढ़ना जरूरी था क्या?
जाओ, दवा लो और सो जाओ 😛😛
Hindi Politics joke – लाल टोपी
हर लाल टोपी वाला बन्दा सेंटा🎅 नही होता है दोस्तों…!
..
..
कोई कोई उत्तरप्रदेश मे सपा का कार्यकर्ता भी हो सकता है..😂😜
Winter Hindi jokes – सिर्फ नाक
भीषण से भीषण ठंड भी
महिलाओं की सिर्फ
..
..
नाक ही बंद कर सकती है
मुँह नहीं😂
Hindi Winter joke – मर्द💪
मर्द💪😎 बनने का इतना ही शौक है तो☝,
गर्म पानी💦से नहाना छोड़ दे #कातिया😂
Double Meaning Hindi Joke – बस करो
Girl : बस करो
किसीने देख लिया तो !!
..
Boy : कुछ नही होगा तुम बस सीधी रहो,
और पूरा दिखाओ, थोड़ा ओर करने दो,
अगर नही दिखाया तो मैं..
..
फेल हो जाऊंगा !!😂😂Answer sheet में जो लिखा है,
उसकी फरियाद मत करना,
..
जो होगा वो होगा…
उसकी फिकर में अपना
Holidays बर्बाद मत करना…🤣🤣
Hindi Result Joke – रिजल्ट के बाद
रिजल्ट के बाद… लड़कियों की प्रतिक्रिया:
..
लड़की 1 (रोते हुए): फिर से सिर्फ 91% 😭
लड़की 2 (बहुत रोते हुए): 2 बार रिवाइज करने के बाद भी सिर्फ 93%!? ये कैसे हो सकता है? 😢
लड़की 3 (बहुत ज्यादा रोते हुए): मैं मम्मी को क्या मुंह दिखाऊंगी इन 92% के साथ? 😭
लड़की 4 (बहुत बहुत रोते हुए): सिर्फ 94%!?! कहां कमी रह गई? 😫
..
..
रिजल्ट के बाद… लड़कों की प्रतिक्रिया:
..
लड़का 1: तेरे भाई ने फोड़ दिया इस बार… पूरे 44% हैं! 😎😂
लड़का 2: पापा तो नाच उठेंगे जब पता चलेगा कि मैं ग्रेस से पास हो गया! 🤣
लड़का 3: सर ने कॉपी करने दी, तभी 41% आए वरना तो बैंड बज जाता! 😅
लड़का 4: मैं तो बाल-बाल बचा… बॉर्डर पे पास हुआ 35% से! न 1 नंबर ज्यादा, न 1 कम, पेपर चेक करने वाला तो देवता था! 🙏😂
Hindi Jokes – रिपोर्ट कार्ड
बच्चे की रिपोर्ट कार्ड पर
Fail की जगह ,
..
Try Again लिख दिया जाए.
..
तो स्कूल और समाज में बच्चा
कम बेइज़्ज़ती महसूस करेगा!!😂
Hindi Result Joke – स्कूटी दिलाई थी…
लड़की : मैं बोर्ड परीक्षा में पास हुई
तो मेरे पापा ने मुझे 50 हजार की स्कूटी दिलाई थी…
..
लड़का : बस इतना ही..
जब मैं फेल हुआ तो मेरे पापा ने
मुझे पांच लाख रुपए का ट्रैक्टर दिलाया था…
..
सोचो, यदि मैं पास होता तो कैसा होता…🤣🤣🤣
Hindi Jokes – log kehte hain
Charo aur padayi ka saya hain,
Saare paper mein zero aaya hain,
..
Hum to yuhi chal dete hao bina muh
dhoye exam dene,
..
Aur log kehte hain, Sala raat bhar
padh ke aaya hai..🤣🤣
Hindi jokes – परीक्षाओं का तरीक़ा
एक बार एक स्कूल मास्टर ने अपनी क्लास के बच्चों से पूछा-😎
“बच्चों, जिस तरह आज 20-20 क्रिकेट आने से क्रिकेट का मज़ा बढ़ गया,😒
.
उसी तरह अगर तुम्हारी परीक्षाओं का तरीक़ा भी बदल दिया जाए तो किस तरह इन परीक्षाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है ?”;)👍😎
.
सारे बच्चे चुप ।☹
किसी को कोई जवाब नहीं सूझा ।:(
.
जब काफ़ी देर तक कोई नहीं बोला तो पप्पू इस सवाल का जवाब देने के लिए खड़ा हो गया।:roll:😝
.
मास्टर जी उसके ख़ुराफ़ाती दिमाग़ को जानते थे।😝
.
एक बार तो उन्होंने आंखें तरेरीं और न चाहते हुए भी बोले – “अच्छा जल्दी से बताओ क्या सुझाव देना चाहते हो ?”😒
.
पप्पू गम्भीर होकर बोला- “मास्टरजी हमारा पेपर एक घंटा 20 मिनट का होना चाहिए ।”😎
मास्टरजी- “और क्या कहना चाहते हो ?”😒
पप्पू- “हर बीस मिनट के बाद छात्रों को आपस में बातें करने के लिए दो मिनट का “स्ट्रेटेजिक टाइम आउट” मिलना चाहिए ।”😝
मास्टरजी- “और बोलो ?”🤔
पप्पू – “बच्चों को परीक्षा के दौरान एक “free hit” भी मिलनी चाहिए, जिसमें बच्चे किसी भी एक सवाल का उत्तर अपनी मर्ज़ी से लिख सकें ।”😝
.
मास्टरजी- “और ? “🙂
.
पप्पू- “पहले 20 मिनट में “पॉवर प्ले” होना चाहिए जिसमें ड्यूटी वाला मास्टर कमरे से बाहर रहे।😝😂
.
मास्टरजी- “बहुत अच्छे ! और क्या चाहते हो ?”😒
.
पप्पू- “और हर 20 मिनट बाद “चीयर लीडर्स” कमरे में आकर 02 मिनट तक डान्स प्रस्तुत करें !!!!”😝😂
.
.
.
यह सुनते ही मास्टरजी बेहोश हो गए….😂😝😝
पर
क्लास के सभी बच्चों ने पप्पू को कंधों पर बैठा लिया और नाचने लगे ।
😝😜😂😂😂
Exam jokes Hindi – बर्बाद मत करना…🤣
गुजरे हुए Exam को याद मत करना,
Answer sheet में जो लिखा है,
उसकी फरियाद मत करना,
..
जो होगा वो होगा…
उसकी फिकर में अपना
Holidays बर्बाद मत करना…🤣🤣
Funny Joke – क्या करोगे?🤣
Oral देने के लिए 2 विद्यार्थी तैयार बैठे थे।
पहिले का नंबर आया और वो अंदर जाता है।
..
External – मान लो आप ट्रेन से
यात्रा कर रहे हो, और
अचानक आपको गरमी लग रहा है,
तब आप क्या करोगे?
..
विद्यार्थी – मैं खिड़की खोलूँगा।
..
External – बहुत खूब, फिर आप समझो कि
उस खिडकी का क्षेत्रफळ 1.5 sq.m है,
और डिब्बे का घनफल 12 m3,
और ट्रेन 80 km/hr
पश्चिम दिशा की ओर जा रही है,
और वायु की गति वेग 5 m/s
दक्षिण की ओर है तो
वो डिब्बा कितने समय में ठंडा होगा?
..
उस विद्यार्थी को कोई
उत्तर देते नही हुआ और
वो पास नहीं हो पाया और
बाहर आया, बाहर आकर
अपने मित्र को वो प्रश्न बताया,
..
दूसरा विद्यार्थी अंदर जाता है,
और उसका प्रश्न शुरू होता है।
..
External – मान लो आप ट्रेन से
यात्रा कर रहे हो, और अचानक
आपको गरमी लग रहा है,
तब आप क्या करोगे?
..
2रा विद्यार्थी – मैं मेरा कोट निकालकर अलग रख दूँगा।
..
External – फिर भी गरम हो रहा है, तो फिर ?
..
विद्यार्थी – मैं शर्ट निकल दूँगा।
..
External (चिढ कर) – अरे फिर भी
गरम हो रहा हो तब क्या करोगे?
..
विद्यार्थी – मैं बनियान भी निकालूंगा ।
..
External (गुस्से में) – फिर भी गर्मी लग रही है तो?
..
विद्यार्थी – गरमी से मर गया तो भी चलेगा,
पर मैं खिडकी नहीं खोलूंगा।🤣🤣🤣
Result joke – Congratulation
जो Student पास हो जाये उन्हें Congratulation, और
जो Student फेल हो जाये उन्हें तो Double Congratulation,
..
Becoz…
..
अब उनकी Class में नई-नई लड़कियाँ होगी।🤣🤣🤣
Result joke – Result क्या आया ?
बाप : तुम्हारा Result क्या आया ?
बेटा : वो हेडमास्टर साहब का बच्चा Fail हो गया ।😯
..
बाप : तुम्हारा Result क्या आया ?
बेटा : वो डॉक्टर साहब का बेटा Fail हो गया ।
..
बाप : तुम्हारा बताओ ?
बेटा : वो प्रोफेसर साहब का बेटा भी Fail हो गया ।
..
बाप (गुस्से में) : बेवकूफ तुम्हारा बताओं,.😤
मैं तु्म्हारा पूछ रहा हूँ, Result क्या आया ?
..
..
बेटा : तूम कौन-सा खेत का मूली हो
जो तुम्हारा बेटा पास हो जायेगा ।🤣
Exam Joke – Insurance
कास कोई Exam Result का
Insurance करवा देता,
..
तो हर Exam के पहले Premium
भरवा देते, पास होते तो ठीक है,
..
वरना Insurance Claim करवा लेते..!!.🤣
Result Joke – फेल हो गया🤣
पापा – “What’s your Result ?”
..
बेटा – “पापा में 5 विषयों में फेल हो गया”
..
पापा – “Don’t call me Papa”
..
बेटा – “Oh!!! Come on Papa,
ये मेरा School Test Result है,
Not a DNA Test Result”.🤕