है हिम्मत तो
है हिम्मत तो,वोट्सअप 📱 की चेटिंग,अपनीवाली 😘 को दिखाना,कितने प्रामाणिक बाबू हैं,पता चल जायेगा 😂
कुछ लोग तो
कुछ लोग तो ये सोच कर भीपरपोज़ कर देते कि…....रिस्पॉन्स आया तो ठीक,वरना अपना क्या जाता है? 🤔💭
वो रूठी मुझसे
वो रूठी मुझसे कुछ इस तरह से कि,मुझे हार कर कहना ही पड़ा,“भाड़ में जा” 😜🙄
दिसंबर में गर्लफ्रेंड
दिसंबर में गर्लफ्रेंड न बनाये,....अगले महीने ही वो....एक साल पुरानी हो जायेगी! 🥶😂
नागरिकता
नागरिकता तो मेरी पड़ोसन की भीचैक होनी चाहिए,....मुझे शक है कि वोचाँद 🌕 से आई है! 😆🌙
Girl Friend तो दीया नहीं😜
Girl Friend तो दीया नहीं,भगवान ने,मगर कर्म ऐसे हैं कि,..लोगों को शक पूरा है! 😜
Crush Joke – काश 😉
काश 😉इतनी तेज 🙈हवा चले,💨..मेरा क्रश 😍मेरे सामने आ गिरे…😅🤣
शादी में गया था
कल शादी में गया था,..एक लड़की पसंद आयी,..पूछताछ में पता चला,उसी की शादी है!! 😂💔

Boyfriend Girlfriend Jokes
इस बार ठंड वाली छुटियों में,....“i can’t live without u”....कहने वाली का ब्याह है…!! 😜❄️
भगवान से डर कमीनी
परीक्षा का Result आया औरपप्पु की गर्लफ्रेंड पप्पु के पास आकरजोर से रोने लगी…..पप्पु – “अच्छा अब रो मत,ये बता कितने Percent आये?”..गर्लफ्रेंड – “90% आये”पप्पु – “भगवान से डर कमीनी,इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते…” 🤦♂️😂
अजीब सी हालत है
अजीब सी हालत है तेरे जाने🚶के बाद….😞
भूख नहीं लगती 12 समोसे खानेके बाद….🙈😝😝😝😝
Boy Girl Joke – आंख मारे
आंख मारे ओ लडका आंख मारे 😉..और लडकी 🚫ब्लोक मारे …😒🤣