Best Kanjoos Jokes Shayari
ज़िद अपनी ना छोड़ी,
और प्यार भरा दिल तोड़ दिया… 💘💔
कुछ पैसों के लिए ज़ालिम,
तूने SMS करना छोड़ दिया! 😭📴
MANGO का जूस, CHIKU का जूस, ORANGE का जूस, TETI का जूस, 🥭🍊🍐🍌
APPLE का जूस, PINEAPPLE का जूस, PAPITA का जूस, 🍎🍍🥭
GRAP का जूस… 🍇
जो MSG ना करे, वो कंजूस! 😜📱
जिस तरह एक मच्छर को मारने से
तुम शिकारी नहीं बन जाओगे, 🦟🪓
ठीक उसी तरह 2-3 SMS करने से
तुम भिखारी नहीं बन जाओगे!!! 😤📩💬
सूखे हुए तालाब से जल माँग रहे हो,
उजड़े हुए बाग से फ़ाल माँग रहे हो,
जो शख़्स तुम्हें दे नहीं सकता एक मिट्टी का खिलौना,
उस शख़्स से तुम ताजमहल माँग रहे हो। 🧱🥀💔🏰
एक कंजूस था,
बिलकुल कंजूस था,
खालिस कंजूस था,
बहुत ज़्यादा कंजूस था,
आप मत घबराओ,
आपके सामने तो वो कुछ भी नहीं था। 😬💰😝