Kanjoos Jokes in Hindi
उधर आप मजबूर बैठे हैं, इधर हम मजबूर बैठे हैं!
बात हो तो आख़िर कैसे हो,
जब दोनों तरफ़ 2 कंजूस बैठे हैं। 💸🤝😅
कंजूसी का कम्पटीशन 😎
संता – भाई मैं बहुत कंजूस हूँ।
बंता – कैसे?
संता – मैं हनीमून पे आधे पैसे बचाने के लिए अकेला ही गया था।
बंता – ये तो कुछ भी नहीं,
मैंने तो पूरे पैसे बचाने के लिए अपनी पत्नी को दोस्त के साथ हनीमून पे भेज दिया था। 🛫😂💔
बनिये को भूत चढ़ गया 👻
3 दिन बाद भूत खुद तांत्रिक के पास गया और बोला –
मुझे बाहर निकालो,
वरना मैं भूखा मर जाऊँगा। 🍱😵💫😂
कंजूस बनिया हाथ में ब्लेड मार रहा था।
बीवी – ये क्या कर रहे हो जी??
बनिया – डेटॉल की शीशी टूट गई है,
कहीं डेटॉल बर्बाद न हो जाए… ला तेरी भी उंगली काट दूँ। 🔪🩸🤣
वो लड़की इश्क़ में मुझसे
खर्चे का हर काम करवाती है,
वो इतनी कंजूस है कि अपनी मम्मी का
रीचार्ज भी मुझसे करवाती है। 💸📱😤
कंजूस की झक 😅
कंजूस – अपने मेहमान से: क्यों भाई, दूध पियोगे या शरबत?
मेहमान – दूध ले आओ।
कंजूस – कप में या गिलास में?
मेहमान – गिलास में ले आओ।
कंजूस – गिलास शीशे का हो या स्टेनलेस स्टील का?
मेहमान – शीशे का।
कंजूस – गिलास सादा हो या फूलदार?
मेहमान – फूलदार।
कंजूस – फूल मोगरे का हो या गुलाब का?
मेहमान – रहने दो… मुझे प्यास ही नहीं लगी साले कंजूस! 🤐🥤🌸🤣