Best baniya Jokes – पान😆
प्रश्न: कौन से लोग सबसे अच्छे नागरिक होते हैं? 🤔
..
उत्तर: बनिये, क्योंकि हर जगह लिखा होता है..
देशभक्त बनिये… 🇮🇳
वफ़ादार बनिये… 💯
समझदार बनिये… 🧠
पढ़े लिखे बनिये… 📚
ईमानदार बनिए… 💼
शाकाहारी बनिए… 🥗
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? 🚑
टपलू भीड़ को हटाते हुए बोला।
..
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला:
“जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं!!” 😲
..
रास्ता मिल गया और बब्लू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था…. 💀
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई। 🖤
..
पति- कौन हो तुम? 😳
..
पत्नी- चुड़ैल
..
पति- चल हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति… 🤝😂
बेटा – पापा हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं। 🧒
..
पिता – तुम्हें कैसे पता? 👨🦰
..
बेटा – उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
..
और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है… 😭💰
कंजूस बनिया और उसकी पत्नी एक मेले में गए। वहां एक हेलीकाप्टर आया हुआ था, जो मेले का चक्कर लगवाने के 100 रुपये लेता था।
..
🚁 बनिया हेलीकाप्टर की सवारी नहीं करना चाहता था, पर उसकी बीवी करना चाहती थी।
..
बनिया 😠: “तू पांच मिनट की सवारी करके कौनसा रानी बन जाएगी, 100 रुपये आखिर 100 रुपये होते हैं।”
..
👩🦰 पत्नी फिर भी ज़िद कर रही थी, और बनिया बार-बार यही कहे जा रहा था की: “समझा कर, 100 रुपये आखिर 100 रुपये होते हैं यार।”
..
🧑✈️ उनकी बातचीत पायलट ने सुन ली वो बोला – “सुनो मैं तुम लोगो से कोई पैसा नहीं लूँगा, लेकिन शर्त ये होगी की सवारी के दौरान तुम दोनों में से कोई भी एक शब्द भी नहीं बोलेगा, और अगर बोला तो 100 रुपये लग जाएंगे।”
..
उन्होंने ये शर्त मान ली, पायलट ने उन्हें पिछली सीट पर बिठाया और उड़ गया। आसमान में पायलट ने खूब कलाबाजियां की ताकि उन दोनों की आवाज़ निकलवा सके… पर पीछे की सीट से कोई नहीं बोला,
..
आखिर जब वो नीचे उतरने लगे तब पायलट ने कहा: “अब तुम बोल सकते हो। ये बताओ, मैंने इतनी कलाबाजियां की तुम्हें डर नहीं लगा, ना तुम चीखे ना चिल्लाए।”
..
बनिया बोला 😐: “डर तो लगा था… उस वक़्त तो मेरी चीख निकल ही गई होती जब पत्नी नीचे गिरी..
..
पर यार 100 रुपये आखिर 100 रुपये होते हैं।” 💸😅
बनिया लाला मुफ़्टीमल हद से ज़्यादा कंजूस था.. किसी बीमारी की वजह से वो बीमार था, उसको लग रहा था की शायद वो अब ना बच पाए।
..
तो उसने अपने इकलौते बेटे को बुलाया और बोला।
..
मुफ़्टीमल 👴: “मेरी ख्वाहिश है की तुम बड़े होकर वकील बनो।”
..
बेटा 👦: “पापा, वो क्यों?”
..
मुफ़्टीमल: “ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए, कम से कम वेस्ट तो ना जाए।” 👨⚖️🧥😆
एक बार की बात है कि गुप्ताजी, एक मारवाड़ी (बनिए) के यहां शादी में गए।
..
शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के लिए 2 दरवाजे थे। 🎪👰
..
एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था। गुप्ताजी, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर गए।
..
आगे फिर 2 दरवाजे थे, एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था। गुप्ताजी पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गए। 🚪🚹
..
वहां भी 2 दरवाजे और थे, एक पर गिफ्ट देने वाला, दूसरे पर बिना गिफ्ट वाला लिखा था। 🎁🙅♂️
..
गुप्ताजी को हर बार अपनी मर्ज़ी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था।
..
उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था। गुप्ताजी बिना-गिफ्ट वाले दरवाजे से अंदर चले गए।
..
जब अंदर जाकर देखा तो गुप्ताजी बाहर गली में खड़े थे। और वहां लिखा था…
..
..
“शर्म तो आ नहीं रही होगी, बनिए की शादी और मुफ्त में रोटी खाएगा??? जा-जा बाहर जा और हवा खा..!!” 🤣🍽️🚫🌬️
एक कंजूस बनिया लड़का को बनिया लड़की से प्रेम हो गया। 💕
..
बनिया लड़की 👧:- “जब पिताजी सो जाएंगे तो मैं गली में सिक्का फेंकूंगी, आवाज़ सुनकर तुरन्त अंदर आ जाना।”
..
लेकिन लड़का सिक्का फेंकने के एक घंटे बाद आया।
..
लड़की 🤨:- “इतनी देर क्यों लगा दी?”
..
लड़का 😅:- “वो मैं सिक्का ढूंढ रहा था।”
..
लड़की 😂:- “अरे पागल, वो तो धागा बांधकर फेंका था, वापस खींच लिया।” 🎣💰🤣
उम्मीद है आपको ये 50+ Kanjoos Jokes की कलेक्शन पढ़कर हँसी रोकना मुश्किल हो गया होगा। 😆 अगर आप भी किसी कंजूस को जानते हो, तो ये चुटकुले उसके साथ ज़रूर शेयर करना – बिना खर्चे वाला गिफ्ट है भाई! 🎁🤣
नीचे कॉमेंट करके बताओ – आपको सबसे फनी जोक कौन-सा लगा?💬 शेयर करो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ – Desi Jokes का मजा सिर्फ यहां मिलेगा! 🔥🧠