Engineering Jokes
भिखारी : भगवान के नाम पे कुछ दे दे रे बाबा 🙏
..
सोनू : ये ले मेरी B.Com की डिग्री रख ले… 🎓
..
भिखारी : बस कर पगले अब रुलाएगा क्या 😢
..
तू चाहे तो मेरी Engineering की डिग्री रख ले !!! 🤣📜🔧
आशावादी, निराशावादी और इंजीनियर 🤓
..
आशावादी कहता है: “गिलास आधा भरा है।” 🥛🙂
..
निराशावादी कहता है: “गिलास आधा खाली है।” 🥛☹️
..
इंजीनियर कहता है: “गिलास तो ज़रूरत से दुगना बड़ा है।” 🧠📏🔩
इंजीनियरिंग के नियम 📚👷
हर सर्किट डिज़ाइन में एक हिस्सा पुराना, दो हिस्से असंभव, और तीन अभी डेवलपमेंट में होते हैं 🔌🔋🛠️
..
कोई भी चीज़ समय पर या बजट में पूरी नहीं होती ⏰💸
..
फेलियर तभी सामने आता है जब फाइनल टेस्ट पास हो जाए 😅📉
..
अगर ठीक न कर सको — डाक्यूमेंट कर दो 📄✍️
..
डिज़ाइन इंजीनियर का असली काम है: बनाने वाले की ज़िंदगी मुश्किल और रिपेयर करने वाले की ज़िंदगी नामुमकिन बनाना 😈🔧😵
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर 💻, एक हार्डवेयर इंजीनियर 🔩 और एक डिपार्टमेंट मैनेजर 📊 मीटिंग पर जा रहे थे। पहाड़ी सड़क पर कार की ब्रेक फेल हो गई 🚗🛑
..
कार टकराती-लुढ़कती किसी तरह रुक गई 😨🌀 अब सवाल था — आगे क्या करें? 🤔
..
मैनेजर बोला: “मीटिंग करें 📋, मिशन स्टेटमेंट बनाएं ✒️, गोल सेट करें 🎯, और प्रोसेस से समाधान ढूंढें ⚙️।”
..
हार्डवेयर इंजीनियर बोला: “बहुत टाइम लगेगा! मैं स्विस आर्मी नाइफ से ब्रेक खोलता हूं 🔧, दिक्कत ढूंढता हूं और ठीक करता हूं 🛠️।”
..
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बोला: “पहले कार को वापस ऊपर धकेलते हैं 🔁… देखते हैं फिर से प्रॉब्लम होती है या नहीं 🧐।”
HR ने नए इंजीनियर से पूछा: “क्या सैलरी चाहिये?” 💼🧑💻
..
इंजीनियर बोला: “₹8 लाख सालाना, ₹10 लाख भी चलेगा।” 💰😎
..
HR बोला: “तो लो – ₹15 लाख सालाना 🤑, 5 हफ्ते की छुट्टियां 🏖️, मेडिकल+डेंटल 🏥, कंपनी कार 🚘, और 50% PF मैच!”
..
इंजीनियर चौकते हुए: “सच में?” 😳
..
HR: “नहीं! पर शुरुआत तो तुमने की थी!” 😂🎯