Engineering jokes in Hindi
Examiner: टेंशन में क्यों हो बेटा? Admit card, pencil box या calculator भूल गए?
..
..
Engineer: नहीं सर,
..
..
गलती से आज के बजाय कल की चिट लेकर आ गया हूं! 😅
तीन चीज़ें कभी मत पूछो:
आदमी की सैलरी 💵
लड़की की उम्र 👧
इंजीनियर की परसेंटेज 😓
“Slow Down” बोर्ड हमेशा लड़कों के कॉलेज के बाहर ही क्यों होता है?
..
क्योंकि…
..
..
लड़कियों के कॉलेज के पास तो वैसे ही गाड़ियाँ धीमी हो जाती हैं। 🚗🚶♀️
Engineer Life Summary:
सबसे परेशान करने वाली चीज – Morning Alarm ⏰
सबसे मुश्किल काम – मोज़े ढूंढना 🧦
सबसे डरावना सफर – कॉलेज जाना 🚌
सबसे प्यारा वक्त – दोस्तों से मिलना 🤗
सबसे बुरी खबर – 2nd पीरियड में टेस्ट 📄
सबसे अच्छी खबर – टीचर गायब 😍
सबसे रिलैक्सिंग जगह – कैंटीन 🍕☕
सबसे दुखद पल – Date Sheet हाथ में 📅
Engineer Student Life Rocks! 🤘
4 Engineers ने पेपर की तैयारी नहीं की, एक मस्त प्लान बनाया और अगले दिन प्रिंसिपल से बोले:
..
“Sir, हम शादी में गए थे, रास्ते में गाड़ी का टायर पंचर हो गया, सारी रात धक्का लगाते रहे… इसलिए पढ़ नहीं सके।”
..
प्रिंसिपल ने एक दिन का टाइम दे दिया।
..
अगले दिन 4 अलग-अलग कमरों में बैठाया और सिर्फ 1 सवाल दिया:
Q: कौन सा टायर पंचर था?
1 – Front Right
2 – Front Left
3 – Back Right
4 – Back Left
💡 अगर जवाब सेम हुआ तो पास! ✅