60+ Doctor Patient Jokes in Hindi – Best Collection

Doctor Patient Jokes

मरीज ने एक डॉक्टर से पूछा, “आपने दो-दो थर्मामीटर क्यो रखे हैं?” 🌡️
..
डॉक्टर ने जवाब दिया, “एक मुंह में लगाने के लिए और दूसरा जेब में।”
..
मरीज: मैं आपका मतलब नही समझा?
..
डॉक्टर: मतलब यह कि एक थर्मामीटर मुंह में लगाने से पता चलता है कि आपका शरीर कितना गर्म हैं दूसरा जेब में लगाने से पता चलेगा कि आपकी जेब कितनी गर्म है।” 💰😂


एक बार एक आदमी दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में आया और उससे बोला डॉक्टर, “साहब मेरी जान बचा लीजिये।” 🏃‍♂️
..
डॉक्टर उस आदमी को हौंसला देते हुए बोला, ” घबराओ नहीं शान्ति से मुझे बताओ की बात क्या है?”
..
मरीज़: डॉक्टर साहब मेरे मुंह में छिपकली घुस गयी है। 🦎
..
डॉक्टर हैरानी से, “अरे जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तो तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया?” 😧
..
मरीज़: गलती हो माई-बाप दरअसल जब वह मेरे मुंह में घुस रही थी तो मैंने सोचा की जो उस से पहले कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा था वह उसे पकड़ कर वापस आ जायेगी। 🤣


मरीज़ ने अपने डॉक्टर से कहा कि, “डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? दरअसल क्या है कि मैंने एक अखबार में एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे और अंतत: जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।” 🦠
..
डॉक्टर ने मरीज़ को समझाते हुए जवाब दिया, “आप घबराएं नहीं, मैं कोई ऐसा वैसा डॉक्टर नहीं हूँ, मेरे साथ ऐसा नहीं होगा। अगर मैं किसी का मलेरिया का इलाज करूंगा तो वह मलेरिया से ही मरेगा।” 💀😂


डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर भी इतना क्यों डर रहे हो? 😐
..
मरीज- डॉक्टर साहब जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था उस पर लिखा था फिर मिलेंगे…. 🚗😱


मरीज (डॉक्टर से)- ऑपरेशन सही से करियेगा डॉक्टर साहब 😓
..
डॉक्टर- ऐसा क्यों?
..
मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है 😅
..
यदि ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन…. ⚰️😵


डॉक्टर (मरीज से)- कहिए कैसे आना हुआ
..
मरीज- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है 😣
..
डॉक्टर- शराब पीते हो? 🍻
..
मरीज- हां- हां बिल्कुल, पर छोटा पैक ही बनाना…. 😅
डॉक्टर (मरीज से)- शराब पीना बंद किया या नहीं?
..
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो ही पी लेता हूं 😇
..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
..
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है…. 😂🍾


मरीज- डॉक्टर साहब, कल से पेट में बहुत दर्द है 😫
डॉक्टर- तुम खाना कहां खाते हो?
मरीज- साहब, रोजाना होटल में ही खाता हूं 🥘
डॉक्टर- अरे बाबा, रोजाना होटल में खाना मत खाया करो
मरीज- ठीक है डॉक्टर साहब, अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…. 😂


मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं…. 🖊️🤣

तो कैसी लगी ये डॉक्टर-मरीज की conversation वाली हंसी की दवा? Hindi funny jokes का ये injection अगर पसंद आया हो तो शेयर ज़रूर करना! और हाँ – डॉक्टर और मरीज के बीच संवाद पर बने ये जोक्स भूलना मत… Next बार जब भी कोई बोले – “डॉक्टर को दिखाना है…” तो बस हँस के कह देना – “पहले ये पोस्ट पढ़ ले भाई!” 😅

Enable Notifications OK No thanks