50+ Hindi Exam Jokes – Best Collection
Pariksha ka naam sunte hi aankhon ke saamne syllabus, teacher aur tension ghoomne lagta hai! लेकिन tension lene ka nahi, sirf hasne ka time hai! 😄
इस पोस्ट में लाए हैं हम आपके लिए exam jokes in Hindi, jo aapko stress-free banayenge और exam season ko बना देंगे ek comedy season! चाहे हो result ka darr, ya last night ka struggle — यहाँ हर मज़ेदार मूमेंट को बनाया गया है jokes में।
Scroll करो नीचे और enjoy करो ये zabardast pariksha jokes और result jokes in Hindi — जो हर student को relate होंगे!
Hindi Exam Jokes – गर्मी का हल 🌞
Oral देने के लिए 2 विद्यार्थी 😅 तैयार बैठे थे।
पहले का नंबर आया और वह अंदर गया।
..
External – मान लो आप ट्रेन 🚂 से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गर्मी 🥵 लग रही है, तब आप क्या करोगे?
..
विद्यार्थी – मैं खिड़की 🪟 खोलूँगा।
..
External – बहुत खूब 👏, फिर समझो कि उस खिड़की का क्षेत्रफल 📐 1.5 sq.m है, और डिब्बे का घनफल 📏 12 m³ है, ट्रेन 🚄 80 km/hr पश्चिम दिशा की ओर जा रही है, और वायु की गति 💨 5 m/s दक्षिण की ओर है, तो वह डिब्बा कितने समय में ठंडा 🧊 होगा?
..
वह विद्यार्थी 🤔 उत्तर नहीं दे पाया और फेल हो गया। बाहर आकर अपने मित्र को वह प्रश्न 😬 बताया।
..
दूसरा विद्यार्थी अंदर गया।
..
External – मान लो आप ट्रेन 🚇 से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गर्मी 🥵 लग रही है, तब आप क्या करोगे?
..
2रा विद्यार्थी – मैं मेरा कोट 🧥 निकालकर अलग रख दूँगा।
..
External – फिर भी गर्मी लग रही है तो?
..
विद्यार्थी – मैं शर्ट 👕 निकाल दूँगा।
..
External (चिढ़कर) – फिर भी गर्मी लग रही हो तब?
..
विद्यार्थी – मैं बनियान 👚 भी निकालूँगा।
..
External (गुस्से में 🤬) – फिर भी गर्मी लग रही है तो?
..
विद्यार्थी – गरमी से मर गया तो भी चलेगा ☠️, पर मैं खिड़की नहीं खोलूंगा। 😂😆
Very funny exam jokes😂
परीक्षाओं का तरीक़ा
एक बार एक स्कूल मास्टर ने
अपनी क्लास के बच्चों से पूछा-😎
..
“बच्चों, जिस तरह आज 20-20 क्रिकेट
आने से क्रिकेट का मज़ा बढ़ गया,😒
..
उसी तरह अगर तुम्हारी परीक्षाओं
का तरीक़ा भी बदल दिया जाए तो
किस तरह इन परीक्षाओं को
ज़्यादा से ज़्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है ?”;)👍😎
..
सारे बच्चे चुप ।☹
किसी को कोई जवाब नहीं सूझा ।:(
..
जब काफ़ी देर तक कोई नहीं बोला तो
पप्पू इस सवाल का जवाब देने के लिए खड़ा हो गया।😝
..
मास्टर जी उसके ख़ुराफ़ाती दिमाग़ को जानते थे।😝
..
एक बार तो उन्होंने आंखें तरेरीं और
न चाहते हुए भी बोले –
..
“अच्छा जल्दी से बताओ
क्या सुझाव देना चाहते हो ?”😒
..
पप्पू गम्भीर होकर बोला-
..
“मास्टरजी हमारा पेपर
एक घंटा 20 मिनट का होना चाहिए ।”😎
..
मास्टरजी- “और क्या कहना चाहते हो ?”😒
..
पप्पू- “हर बीस मिनट के बाद छात्रों को
आपस में बातें करने के लिए
दो मिनट का “स्ट्रेटेजिक टाइम आउट” मिलना चाहिए ।”😝
..
मास्टरजी- “और बोलो ?”🤔
..
पप्पू – “बच्चों को परीक्षा के दौरान
एक “free hit” भी मिलनी चाहिए, जिसमें
बच्चे किसी भी एक सवाल का
उत्तर अपनी मर्ज़ी से लिख सकें ।”😝
..
मास्टरजी- “और ? “🙂
..
पप्पू- “पहले 20 मिनट में
“पॉवर प्ले” होना चाहिए जिसमें
ड्यूटी वाला मास्टर कमरे से बाहर रहे ।😝😂
..
मास्टरजी- “बहुत अच्छे !
और क्या चाहते हो ?”😒
..
पप्पू- “और हर 20 मिनट बाद
“चीयर लीडर्स” कमरे में आकर
2 मिनट तक डान्स प्रस्तुत करें !!!!”😝😂
..
..
..
यह सुनते ही मास्टरजी बेहोश हो गए….😂😝
..
और क्लास के सभी बच्चों ने
पप्पू को कंधों पर बैठा लिया और नाचने लगे ।😂😂
Exam Jokes
जो Student 😎 पास हो जाये उन्हें CONGRATULATION 🎉,
और जो Student फेल हो जाये 🤦♂️
..
उन्हें तो Double CONGRATULATION 🤣,
..
क्योंकि…
..
अब उनकी Class में नई-नई लड़कियाँ 👩🎓👩🎓 होगी। 😜🤭
padayi ka saya hain,
Charo aur padayi ka saya hain,
Saare paper mein zero aaya hain,
Hum to yuhi chal dete hao bina muh
dhoye exam dene,
Aur log kehte hain, Sala raat bhar
padh ke aaya hai.
🤣🤣🤣
कास कोई Exam Result का
Insurance करवा देता, 🤔
..
तो हर Exam के पहले Premium
भरवा देते,
..
पास होते तो ठीक है, ✅
वरना Insurance Claim करवा लेते… 😂
बाप: तुम्हारा Result क्या आया? 🤔
बेटा: वो हेडमास्टर साहब का बच्चा Fail हो गया।😜
बाप: तुम्हारा Result क्या आया? 😡
बेटा: वो डॉक्टर साहब का बेटा Fail हो गया। 🤷♂️
बाप: तुम्हारा बताओ? 🤨
बेटा: वो प्रोफेसर साहब का बेटा भी Fail हो गया। 🤦♂️
बाप (गुस्से में): बेवकूफ, तुम्हारा बताओ, मैं तुम्हारा पूछ रहा हूँ, Result क्या आया? 😤
..
..
बेटा: तूम कौन-सा खेत का मूली हो जो तुम्हारा बेटा पास हो जायेगा! 🤣🤣🤣
गुजरे हुए Exam को याद मत करना, ❌
Answer sheet में जो लिखा है, उसकी फरियाद मत करना, 😬
जो होगा वो होगा… 🤷♂️
उसकी फिकर में अपना Holidays बर्बाद मत करना… 🎉🤣
result jokes in hindi
लड़की: मैं बोर्ड परीक्षा में पास हुई तो मेरे पापा ने मुझे 50 हजार की स्कूटी दिलाई थी… 🏍️
लड़का: बस इतना ही… 😏
..
..
जब मैं फेल हुआ तो मेरे पापा ने मुझे पांच लाख रुपए का ट्रैक्टर दिलाया था… 🚜
सोचो, यदि मैं पास होता तो कैसा होता… 😆🤣
बच्चे की रिपोर्ट कार्ड पर Fail की जगह,
..
Try Again लिख दिया जाए। 😇
..
तो स्कूल और समाज में बच्चा कम बेइज़्ज़ती महसूस करेगा!! 😂😂😂
दिल 💕ने ये कहा है
दिल से 😍
..
..
पढ़ 📚ले अब एग्जाम आ रहे है
फिर से…😂😬🤓
Exams📝 देती होगी तुम्हारी वाली👱♀,
..
..
मेरे वाली👸 तो धोखा देती है धोखा😭
Exams इकलौती ☝ऐसी चीज़ है!😁
जिस से पता चलता है कि
..
..
..
इंसान मोबाइल के बगैर भी
3 घंटे रह सकता है! 😂😂
Hindi Exam Jokes
एग्जाम चाहे जैसे जाएं
..
..
..
खत्म होने की ख़ुशी तो होती ही है!!😂
मास्टरजी : महान बही है जो
हर वक्त दूसरों के मदद करे!😊
..
..
पप्पू : पर सर, परीक्षा📜 के वक्त
ना आप खुद महान होतें है,
ना हमें होने देते है..!!😉😂
teacher – असली दोस्त🐐 कौन होता है..?
..
..
me – जो exam📜 में आपकी
एक खाँसी में आपकी ओर देख ले..!!😂😂
गर्ल – 5वे सवाल का जवाब पता हे🤔
बॉय – हाँ,ये वाला हे देख लो😋
..
बॉय – 9वे सवाल का जवाब पता हे🤔
गर्ल – Excuse Me, I have a Boyfriend 😳😭
अगर परीक्षा देते वक्त भी
उसके😍 बारे में सोचते हो..!!
..
..
तो हाँ मेरे दोस्त,
ज़िन्दगी बर्बाद😓 हो गई तुम्हारी..!!😂
Hindi Exam Jokes
बेटा👱 अपने कमरे में ख़ुशी😉
से उछल रहा था..!!
..
मम्मी:- क्या बात है बेटा🙄
आज बड़ा खुश😋 है…?
..
बेटा:- बस पूछो मत माँ..!!🤰
..
मम्मी – बता, कमबख्त👊
क्या गुल खिला रहा है….।
..
..
..
बेटा :- आपकी🤰 होने वाली बहू👰
12th में पास😍 हो गयी है,
(फिर दे लात🤕 और दे चप्पल👡..!!)😂
परीक्षा📜 में एक लड़की🤷 ने
बगल वाली सीट पर बैठे लडके👨🏼⚖️ से पूछा
..
कि “यमक” अलंकार की परिभाषा🤔
बताओ एक उदाहरण🙄 के साथ….
..
लड़के👨🏼⚖️ ने बोला:- जब एक ही शव्द💭
दो बार आवे और दोनों शब्दों का
अर्थ भिन्न भिन्न 🤔हो तो
उसे “यमक” अलंकार✌️ कहते हैं,
..
..
जैसे: – तुम👰 रूठा ना करो,
मेरी जान😅…! मेरी जान😍 निकल जाती है।😂
बोर्ड एग्जाम के बाद एक दोस्त दूसरे से —
“भाई तूने क्या लिखा था लास्ट क्वेश्चन में?”
..
दूसरा: “कुछ नहीं यार, भगवान का नाम लिख दिया…”
..
पहला: “साला तू चीटिंग कर रहा था? मैंने भी वही लिखा था!” 😂😂
परीक्षा के टाइम पे दिमाग का हाल:
– किताबें देख के नींद आती है,
– व्हाट्सऐप देख के जोश आता है,
– और पेपर देख के होश उड़ जाता है! 😵📖
एक लड़का पेपर में कुछ भी नहीं लिख पाया,
आखिर में लिखा –
“तेरे बिना जी ना पाएंगे पिया…”
नीचे टीचर ने लिखा –
“तो फिर सप्लीमेंट्री में ही मिलेंगे पिया!” 😂💔📚
Hindi Exam Jokes
पेपर बचाने के लिए… अब एग्ज़ाम मोबाइल पे होने चाहिए,
..
क्योंकि…
..
इंजीनियर की टाइपिंग स्पीड, राइटिंग स्पीड से तेज होती है। ⌨️📝
4 Engineers ने पेपर की तैयारी नहीं की, एक मस्त प्लान बनाया और अगले दिन प्रिंसिपल से बोले:
..
“Sir, हम शादी में गए थे, रास्ते में गाड़ी का टायर पंचर हो गया, सारी रात धक्का लगाते रहे… इसलिए पढ़ नहीं सके।”
..
प्रिंसिपल ने एक दिन का टाइम दे दिया।
..
अगले दिन 4 अलग-अलग कमरों में बैठाया और सिर्फ 1 सवाल दिया:
Q: कौन सा टायर पंचर था?
1 – Front Right
2 – Front Left
3 – Back Right
4 – Back Left
💡 अगर जवाब सेम हुआ तो पास! ✅
परीक्षा में सवाल था:
“भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?”
..
छात्र ने जवाब दिया –
“माफ कीजिए सर, हम इतिहास से आगे बढ़ चुके हैं!” 😎🕶️
पेपर में पूछा गया –
“पढ़ाई का महत्व बताइए?”
..
स्टूडेंट ने लिखा –
“अगर बता दिया तो सब पढ़ने लगेंगे!” 😎📚
बॉयज़ एग्जाम के बाद –
“पेपर तो ऐसा था जैसे Ex-Girlfriend…”
..
..
“ना समझ आए, ना भुलाए जाएं!” 😩💔📖
Hindi Exam Jokes
Exams आते ही.. माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
..
..
बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
..
माँ: “इधर आ.. कुत्ते.. तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राइवर”🤣🤣
12वीं’ कक्षा का प्रश्न-पत्र
..
प्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये ! (20 अंक)
..
उत्तर : अमरीकी विद्यार्थी :
प्यार ‘दर्द’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5 /20)
..
उत्तर : इंग्लैंड का विद्यार्थी :
प्यार ‘ज़िन्दगी’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
..
उत्तर : UAE का विद्यार्थी :
प्यार ‘खुदा’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
..
उत्तर : भारतीय विद्यार्थी :
प्यार की परिभाषा :
‘प्यार’ के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।
..
प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।
..
आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है।
लेकिन
आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।
..
लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।
..
मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों
और
3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।
..
इलाज :
1) पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा
और
2) माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार ||
परीक्षा परिणाम: (अंक 20/20 बहुत बढ़िया।)
🤣🤣🤣
पाकिस्तान में परीक्षा का सवाल. पाकिस्तान में गणित के परीक्षा का सवाल.
..
..
हसन के पास 2 टिफीन है. एक वो महमूद को और दूसरा अल्ताफ को देता है.
..
..
धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?
🤣🤣
..
(यह पोस्ट सिर्फ हँसी मजाक के उद्देश्य से पोस्ट किया गया है इसका किसी भी धर्म और लोगो से कोई लेना देना नही है)🙏
आज भी निगाहें उस शख्स को खोज रही हैं, जिसने कहा था
..
..
“बस दसवीं कर ले फिर मामला सेट है”🤣🤣
अगर हैंडराइटिंग की बात करें तो एग्जाम के अंतिम 15 मिनट में
..
..
स्टूडेंट के अंदर डॉक्टर की आत्मा प्रवेश हो जाती है…🤣
Hindi Exam Jokes
टीचर: क्या हुआ, सवाल मुश्किल है क्या?.
..
लड़का: नहीं सर, मैं तो यह सोच रहा हूं कि
..
..
इस सवाल का जवाब किस जेब में है?🤣🤣
अगर एग्जाम में पेपर कठिन हो तो….
..
आंखें बंद करो, गहरी सांस लो, और जोर से कहो-
..
..
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।🤣🤣
बाप – इतने कम मार्क्स , दो थप्पड़ मारने चाहिए ,,
..
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस साले मास्टर का घर भी देख रखा है!!😂😂
टीचर ने पप्पू को रिजल्ट पे मम्मी के साइन कराने को बोला ,
..
अगले दिन ,
..
Teacher- ये क्या है “@@@@” बद्तमीज़ ,
..
पप्पू – मम्मी के साइन ,
..
Teacher – क्या नाम है मम्मी का ,
..
पप्पू – जलेबी बाई “@@@@”😂😂
एक लड़की का पढाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था
..
लड़की पास होने के लिए प्रोफ़ेसर के कमरे में गयी,
..
लड़की – सर मैं पास होने के लिए कुछ भी कर सकती हूँ,
..
प्रोफ़ेसर – कुछ भी ?
..
लड़की – जी , हाँ कुछ भी……….
..
..
..
प्रोफ़ेसर – तो पढ़ ले बेटी..
..
..
और आपकी सोच को भी 21 तोपों की सलामी😂😂
Hindi Exam Jokes
एक खूबसूरत लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी
..
माँ ने उसे बाजार में देख लिया, घर आते ही माँ ने बेटी को गुस्से में फोन किया
..
माँ – बेटी कहां है तू ?
..
बेटी – माँ मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूँ
माँ गुस्से से लाल होके बोली –
..
..
परीक्षा ध्यान से देना बेटी , इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए!!🤣😂
पप्पू का आज फ़ाइनल एग्जाम था,
..
पप्पू को पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,
..
पप्पू नालायक खाली कॉपी ही छोड़ आया, जब पप्पू रूम से निकला,
..
टीचर एकदम गुस्से में – क्यों बे नालायक, कुछ करके भी आया है, या ऐसे ही आ गया,
..
पप्पू – जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूँ, और आप (टीचर बेहोश)🤣🤣
एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी
..
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी
..
टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
..
लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन
..
टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
..
लड़की – वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी 🙂 🙂
जाट – बापू मैं तेरा बड़ा ध्यान रखता हूँ
..
बापू – मुझे पता है पुत्तर
..
जाट – बापू तूने बोला था ना कि 12 वीं में पास होने पे तुझे बाइक दिलाऊंगा
..
बापू – हाँ कहा तो था
..
जाट – ले तो पैसे बच गए तेरे.. (फिर दे लट्ठ दे मुक्के।)🤣
भाइयो एग्जाम का टाइम है
..
अगर किसी भाई या बहन को फेल होने का डर है
..
तो 2100 रुपये और अपना रोलनंबर एक पर्ची पर लिखकर भेज दो
..
“मैं आपके लिए दुआ करूंगा” ??🤣🤣
मज़बूरी☝ होती है मनुष्य 😓जीवन की साहिब ,
..
वरना राम वन 🌳में , कृष्ण जेल में और हम😎पढ़ने 📚थोड़े जाते ।
लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
..
लड़का – अरे जानू, तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता पर सोचता हूँ
..
अभी एग्जाम वाला टाइम है तो…. पंगा नहीं लेने का !!😂😂
Hindi Exam Jokes
ना तलवार की धार से
ना गोलियों की बौछार से
..
रिजल्ट आने के बाद सबसे ज्यादा
डर लगता है, बापू की मार से!!
किताब है, नोट्स हैं, टाइम है
पास होने का हौंसला भी है
..
..
बस ये साला मूड ही नहीं बनता!!😜
मैं तो एग्जाम में अपनी शीट
इसलिए भी खाली छोड़ के आता हूँ
..
कि मास्टर यूँ ना कहने लगे
..
..
“बड़ो को जवाब देता है”!
एग्जाम के मामले सच में अजीब होते हैं
जो सवाल रह जाते हैं निगाहों से दूर
साला वही सबसे इम्पोर्टेन्ट होते हैं!!😜
पेपर कैसा था ???
मम्मी : पेपर कैसा था ???
बेटा : पतला सा था , White Colour का फिर
..
दे…थप्पड़ पे थप्पड़…🤣🤣
Hindi Exam Jokes
पापा – “Whats your Result ?”
..
बेटा – “पापा में 5 विषयों में फेल हो गया”
..
पापा – “Don’t call me Papa”
..
बेटा – “Oh!!! Come on Papa, ये मेरा School Test Result है, Not a DNA Test Result”
After Result.. Girls Reaction.
..
Girl1 (Rote Huve): phir se sirf 91%.
..
Girl2 (Bahot Rote huve): 2 baar revise karne ke Baad Bhi sirf 93% kaisa Aa sakte hai Number ??
..
Girl3 (Bahot Jada Rote huve): Main mummy ko kya Mu Dikhaungi In 92% Number ke saath.
..
Girl4 (Bahot Bahot Jada Rote huve): Sirf 94%?? kahan kami rah gayi?
..
After Result… Boys Reaction.
..
Boy1: Tere bhai ne fod diya hai be is baar.. poore 44% hain.. ha ha ha
..
Boy2: Papa to Naach Uthenge Jab Unhe Pata Chalega ki mai pass ho gaya by grace. Hahahahaha
..
Boy3: Wo to sir ne Copy karne di jo 41 % aa gaye … warna To band bajj gaya tha.
..
Boy4: Main to baal baal bacha .. Border pe pass ho gaya pure 35% aaye hai na 1 mark jada na 1 mark kam, paper check karne wala devta tha Devta.. _/_😂😂
Girl : बस करो.. किसीने देख लिया तो !!
..
Boy : कुछ नही होगा तुम बस सीधी रहो, और पूरा दिखाओ, थोड़ा ओर करने दो,अगर नही दिखाया तो मैं..
..
..
फेल हो जाऊंगा !!😂
परीक्षा का Result आया और पप्पु की गर्लफ्रेन्ड पप्पु के पास आकर जोर से रोने लगी…
..
पप्पु – “अच्छा अब रो मत, ये बता कितने Percent आये ?”
..
Girlfriend – “90% आये”
..
पप्पु – “भगवान से डर कमीनी, इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते…”🤣🤣
संता – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
..
बंता – अबे तो डरता क्यों है ?
..
संता – सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
..
बंता – अबे ज्यादा टेंशन मत ले 10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है !!🤣🤣🤣
Funny Exam jokes Shayari
न तो रोया जाता है,
न ही सोया जाता है,
पेपर में वही सवाल आता है,
जो बच्चा पढ़ना भूल जाता है। 😩📖
किताबें भी तुम्हारी तरह हो गई हैं,
काफ़ी दिन हो गए… नज़र ही नहीं आई। 😏📚
पेपर के रिश्ते भी अनोखे होते हैं,
जो याद न आएं वही प्रश्न कम्पलसरी होते हैं। 🤦♂️✍️
‘ल’ भर की ज़िंदगी है और लंबा रास्ता है,
मेरा पेपर दे दो यार, तुझे रब का वास्ता है। 🛐📄
न पार्टी होगी, न पार्टी की बात होगी,
अब जो भी बात होगी, वो पेपरों के बाद ही होगी। 📚
पेपर तो मेरा हर साल ही अच्छा जाता है,
फिर जाने क्यों रिजल्ट हर बार बेकार आता है। 😅📉
वैसे तो जवाब देने में मैं चैम्पियन हूं,
फिर पता नहीं क्यों, पेपर में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाती। 🤷♀️❓
काश मेरे बॉयफ्रेंड के प्लान भी मेरे एग्जाम के जैसे होते,
जो कभी कैंसिल ही नहीं होते। 🤭📅
Best Exam jokes
सबसे ज़्यादा लोग किस “नेशन” से नफरत करते हैं?
एग्ज़ामी-नेशन (Exami-nation) 😅📚
नो चीटिंग का यह रूल मेरी आत्मा कभी नहीं सहेगी,
दूसरों को कुछ न बताकर खुद टॉप करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी। 😤📵
एग्जामिनर मुझसे ऐसे सवाल पूछते हैं जो मैं समझ नहीं पाता,
फिर मैं भी उन्हें ऐसे जवाब देता हूं जो वो समझ नहीं पाते। 😵💫📝
विद्यार्थी का पेपर के बाद और डॉक्टर का ऑपरेशन के बाद एक ही जवाब होता है –
हमने अपना काम कर दिया है, अब दुआ कीजिए। 🩺📄🤲
काश पेपर भी चुनाव की तरह होते,
पाँच साल में एक ही बार आते। 😌🗳️
पेपर के आख़िरी 5 मिनट में मेरी जितनी स्पीड होती है,
अगर उसी से दौड़ लगाऊं तो 2-3 मैराथन जीत जाऊं। 🏃♂️💨📄
न ऑनलाइन हूं, न स्टेटस का ख्याल है,
हर एग्जाम वाले का यही हाल है। 📵📚
जले को आग कहते हैं,
बुझे को राख कहते हैं,
जिसका बल्ब पेपर में फ्यूज़ हो जाए,
उसे दिमाग कहते हैं। 💡🔥🧠
परीक्षा के दिन हम कुछ चीजों को बड़े ध्यान से देखते हैं –
पंखा, छत, दीवारें और… पेन। 🌀🧱✒️👀
Result and exam jokes in hindi
सभी कहते हैं कि जुदाई से बड़ा दुख कोई और नहीं होता,
कभी पेपरों में पहले बेंच पर बैठे हो मेरे दोस्त? 😭🪑📚
पेपर से पहले – “ये भी हो गया, ये भी हो गया, ये भी हो गया…”
रिज़ल्ट आने के बाद – “अरे! ये क्या हो गया?” 😬📉
एक बच्चे ने पेपर से पहले सिक्का उछाला –
हेड आया तो टीवी देखूंगा, टेल आया तो सो जाऊंगा,
अगर सिक्का खड़ा रह गया… तो ही पढ़ाई करूंगा। 📺😴📖
प्रश्न – प्रोग्राम किसे कहते हैं?
पप्पू – साथ मिलकर दारू पीने की प्लानिंग को प्रोग्राम कहते हैं। 🍻😂
जिन – बोलो क्या हुकूम है मेरे आका।
स्टूडेंट – अब से मेरे बदले तुम पढ़ोगे।
जिन – आका! हुकूम करने को कहा था, बकवास नहीं। 🤣🧞♂️📖
राम – यार अगर इस बार फेल हो गया तो आत्महत्या कर लूंगा।
सोहन – तेरा दिमाग खराब है? फिर से प्री-नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा। 🤯📚👶
समीर एग्जाम हॉल में नाचने लगा।
टीचर – क्या हुआ?
समीर – मैडम, आपने ही तो कहा था – हर स्टेप के नंबर मिलेंगे। 💃📝
Majedar exam chutkule
पिता – बेटी, पेपर कैसा रहा?
सीमा – पहला समझ नहीं आया,
दूसरा छूट गया,
तीसरा भूल गई,
पांचवा दिखा नहीं…
पिता – और चौथा?
सीमा – सिर्फ वही जवाब गलत हो गया। 😂📄
टीचर चाहे कुछ भी बोले, हमें बुरा नहीं लगता,
लेकिन एग्जाम हॉल में दोस्त की चुप्पी दिल तोड़ देती है। 💔🧑🤝🧑
कभी हम पेपर खत्म करते हैं,
कभी पेपर हमें। 📄
हिम्मत नहीं है उन लोगों में जो पेपर टाइम में ऑनलाइन नहीं आते,
जिगरा चाहिए होता है बर्बाद होने के लिए। 📱🔥
दीपा – कैसी है? पढ़ाई कैसी चल रही है?
रेखा – सहेली है, सहेली बनकर रह। रिश्तेदार मत बन। 😤👭
अगर पृथ्वी के भी पेरेंट्स होते,
तो रोज़ कहते – “कभी बैठकर पढ़ भी लिया कर! 24 घंटे घूमती ही रहती है।” 🌍🗣️📖
तो doston, कैसा लगा ये exam jokes in Hindi ka best collection? अगर आपकी भी हँसी छूट गई या किसी दोस्त की याद आ गई, तो जल्दी से भेज दो ये jokes उन्हें!
Pariksha ho ya result, thoda sa fun hona zaroori hai — क्योंकि हँसते रहो, exam easily clear हो जाएंगे (शायद! 😅)
Aise hi aur pariksha jokes और result jokes in Hindi ke लिए follow करना ना भूलो… और comments में बताओ कि सबसे funny joke कौन सा लगा! 📚😂