75+ Best Collection of Hindi Sharabi Jokes🍻 — मजेदार Sharabi Jokes in Hindi, Daru jokes, और Sharabi jokes images का सबसे best collection! हँसी रोकना मुश्किल होगा — सबसे फनी sharabi jokes अब एक ही जगह पर।
75+ Best Collection of Hindi Sharabi Jokes🍻
घुट घुट के🍻
राम युग में दूध🍼 मिला कृष्ण युग में घी🍯
..
..
..
जी कलयुग में दारु🍺 मिला घुट घुट के पी..!!😂
दारू🍾 बंद
ठान लिया था मैंने कि अब बस दारू🍾 बंद लेकिन घर जा कर देखा तो… 🍻
..
..
..
एक शादी का कार्ड📜 और आया हुआ था।😜
खाली बोतलें🍾
रद्दीवाला – साहब पुराने कपडे, पेपर, बर्तन हो तो दे दो!
..
साहब – अभी जाओ मेमसाहब नहीं हैं-मायके गयी हैं
..
रद्दीवाला – तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये!😝
हिल रहा हैं..!!😵
कल दोस्त दारू🍻 पि के घर का ताला खोल रहा नी खुला तो मेने कहा मैं खोल दू
..
..
..
तो कहना लगा “में खोल दूंगा तू बस घर को पकड़ के रख BC बहुत हिल रहा हैं..!!😵

मालिश करें😜
सर्दी भगाने का अचूक नुस्खा.
..
..
गले पर whisky की मालिश करें, भीतर की तरफ से.😜😜
करवाचौथ का व्रत
पत्नी: तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना?
..
..
पति: मैंने तुमसे कभी कहा कि मेरे साथ दारू पीने चलो।😂😂
समर्पित करना🤣
मिटटी से जुड़ा आदमी कितने भी महंगे बार मे चला जाये,
..
..
बोतल की पहली दो बूंदे भैरव जी को समर्पित करना नही भूलता 😜😜
Daru jokes – सारी ख़ुशी😁
दुनिया की सारी ख़ुशी एक तरफ…
..
..
और ठेका बंद होने से ठीक पहले पहुँच कर
बोतल 🍾 खरीदने का सुख एक तरफ!! 😂🍻
Hindi jokes – शराबी😑 ही नही!
इश्क़😍 में जिसका दिल ना टूटा💔 कभी,
वो आशिक👻 ही नही…!!
..
..
जिसने ना पी शराब🍷कभी टंकी के पानी से,
वो शराबी😑 ही नही…!!
Hindi jokes – रफ्तार की🔫
जिंदगी की रफ्तार यूही एक सी बनाकर चल रहे थे🚶
..
..
फिर रास्ते मे एक ठेका आ गया🍺
और फिर सारी रफ्तार की माँ बहन हो गयी!!🍺😝

Hindi jokes – ऐसी ही रहेगी 😂
एक शाराबी पति 🍺 और उसकी
पत्नि के बीच झगड़ा हो गया,
..
शराबी पति: तू मोटी, काली कलूटी, कहीं की.. 😠
पत्नि: तू नशेड़ी, शाराबी कहीं का… 😡
..
पति जोर जोर से हंसने लगा और बोला:
मैं तो कल सुबह ठीक हो जाऊंगा,
पर तू सारी उमर ऐसी ही रहेगी…!! 😆🤣
दारू जोक्स – दवा-दारू😂
“दवा 💊 और दारू 🍻 में क्या अंतर है?
..
..
दिल से शराबी 😄 – दवा एक गर्लफ्रेंड 👩❤️👨 है
जिसकी एक्सपायरी डेट 🗓️ आ जाती है,
..
..
पर दारू एक बीवी 👩 की तरह होती है।
जितनी पुरानी होती है, उतना सर चढ़ कर बोलती है!” 😆
Sharabi Jokes – दर्द दिलों के😂
दोस्त से मिलने अस्पताल गया तो वो बोला,
“दर्द दिलों के कम हो जाते… 😌🍷
..
अगर…
..
सेब के बदले Rum ले आते!” 🥃🤣

Sharabi Jokes in Hindi
लड़कियाँ एक सैंडल खरीदकर आएँगी और पूरे घर में शान से कहेंगी,
“शॉपिंग करके आ रही हूँ!” 👠💁♀️✨
..
और लड़के… 😎
5000 की दारू पीकर आते हैं, फिर भी…
चुपचाप सो जाते हैं, कहीं बापू को पता न चल जाए! 🛌😅
Sharabi Jokes – तेरी शादी🤣
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था 🍻😅,
कि अचानक रुक गया…
..
दरअसल, उसके पीछे-पीछे दो लड़कियां 🤷♀️🤷♀️
किसी बात पर झगड़ते हुए आ रही थीं।
..
पहली लड़की – “भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए!” 🤞💍
..
दूसरी लड़की – “नहीं, भगवान करे तेरी हो जाए!” 🙅♀️💍
..
..
शराबी – “तो फिर मैं रुकूं… या जाऊं?” 🤔🍾🤣
चकने का खर्च…!!😂
जिस हिसाब से
दालो के दाम💸 बढ़ रहे है..
..
वह दिन दूर नही जब
दारु🍻 से ज़्यादा खर्च चकने का होगा…!!😂

कांच के ग्लास 🥂
टच फोन के जमाने में
जिगरी दोस्त भी एक-दूसरे के टच में नहीं रहते 😏
..
यही बात मन को टच कर जाती है 😔
..
लेकिन… जब कांच के ग्लास 🥂
एक-दूसरे से टच करने के लिए बुलाया जाता है…
..
तो साले…
सभी टच में आ जाते हैं! 😜🍻
Sharabi Jokes – अजवाइन 😆
रामदेव ने कहा:
“ठंड से बचने के लिए पानी में अजवाइन डालकर पिएं।” 🌿😌
..
..
भक्तों ने ये समझा पानी में aaj wine 🍷 डालकर पिएं!
अब सब “अच्छा” फील कर रहे हैं! 😆🤣
Sharabi Jokes – खूबसूरत 😆🍻
एक आदमी रात को दारू पीकर 🍺😜
लौटा और दरवाजा खटखटाया।
..
पत्नी ने काफी देर तक
दरवाजा नहीं खोला। 🚪⏳
..
आखिरकार पत्नी ने अंदर से
गुस्से में कहा- कौन है? 🤨💢
..
पति ने कहा- खूबसूरत लड़की के लिए
प्यारे-प्यारे फूल लाया हूं। 🌹😍
..
पत्नी ने झट से दरवाजा खोल दिया। 🚪✨
..
पत्नी ने पूछा- फूल कहां हैं? 🌼❓
..
पति अंदर घुसते हुए बोला-
खूबसूरत लड़की भी कहां है। 🤣💃
Sharabi Jokes – ऑडर 😂🍻
कल रात पीने 🍷 के बाद तो हद ही हो गई यारों… 😆
होटल समझकर अदालत में चले गए! 😜
..
सामने बैठे जज साहब बोले – “ऑडर ऑडर!” ⚖️
हमने भी बोल दिया – “एक चिकन और दो क्वार्टर!” 🍗🥂😂
..
ये तो हुई मस्ती भरी अदालत की कहानी! 😄
Sharabi Jokes in Hindi🍻😄
दो दोस्त 🤔: “यार, कल रात घर देर से पहुंचा,
बेल बजाई 🔔 पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी 😟…”
..
दूसरा दोस्त 😂: “फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?”
..
पहला दोस्त 🤦♂️: “नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया…
..
..
अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है 🤣…
और चाबी तो जेब में ही थी! 🔑😆🍾

Sharabi Jokes: चालाक दारू 😄
बड़ी चालाक है ये “दारू” 😜,
..
हमें रोज कल बंद करने का वादा देकर,
..
हमारा आज छीन लेती है…!!! 🤦♂️🥂
Sharabi Jokes – आज का ज्ञान 🍾
ठेके की तरफ 🏃♂️आकर्षित होने को ही
..
दारूतवाकर्षण कहते हैं 🤓
..
ऐसा न्यूटन के भाई पिउटन ने कहा है…🤣🍻

धोखा और दारू 🍻
धोखा 🤦♂️ कोई लड़की 👧 देती है..!
और दारू 🍻 हमको साथ बैठ कर पीना पड़ता है..!
..
– देवदास दोस्त 😆
सुन जानू😘
शराबी की मजबूरी 🤦♂️
शराबी ने शराब से बरबाद होने के बाद
कसम खाई कि अब कभी नहीं पियेगा 🚫
और घर से सारी खाली बोतलें🍾 फेंकने लगा…
..
पहली बोतल फेंकते हुए बोला:
“तेरी वजह से मेरी नौकरी गई!” 💼😤
..
दूसरी बोतल फेंक कर कहा:
“तेरी वजह से मेरा घर बिका!” 🏠💸
..
तीसरी बोतल उठाई और गुस्से से बोला:
“तेरी वजह से मेरी बीवी मुझे छोड़ कर चली गई!” 💔😭
..
फिर चौथी बोतल उठाई तो वो भरी हुई निकली 🥃…
शराबी थोड़ा हिचकिचाया और बोला:
..
..
“अरे! तू साइड में हो जा, तू बेकसूर है!” 😂😂

Sharabi Pati Joke🤣
पत्नी (गुस्से में): आपने कहा था
बिना कारण शराब नहीं पिएंगे!
..
..
पति: अरे, कारण तो है न… दिवाली आ रही है! 🎇
रॉकेट चलाने के लिए खाली बोतल चाहिए 🥂🚀🤣
Sharabi Chutkule
क्या खूब कहा है☝🏻किसी ने
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
..
..
..
पैदल🚶ही निकल लेते हैं 🥃 ठेके की ओर
जिनके पास कार🚗 नहीं होती!!🤣
ब्यूटी पार्लर 💄
लड़की- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो,
अब बंद करो 🍷🙅♀️
..
लड़का- और तुम ब्यूटी पार्लर में
5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या? 💇♀️💸
..
लड़की- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए ,😘💄
..
लड़का- पगली, तो मैं भी तो इसलिए पीता हूं
कि तू मुझे सुंदर लगे 🍻😜