Kabhi kabhi alfaaz hi kaafi hote hain — दिल का हाल कहने के लिए।
इस “Sad Shayari in Hindi – Best Collection” में आपको मिलेंगी दर्द भरी शायरी, broken heart love shayari, और कुछ ऐसी emotional lines जो आपकी फीलिंग्स को बयां कर देंगी। चाहे दिल टूटा हो, कोई अपना छूट गया हो या बस उदासी में डूबे हों — ये शायरी आपके जज़्बातों को आवाज़ देगी। हर लाइन एक एहसास है, और हर शेर एक अधूरी कहानी।
Sad short shayari
मेरे थे तुम, सिर्फ मुझे
हांसिल ना थे तुम..😭💔
उंगलिया आज भी इस सोच में गुम है
..
उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा..!!😭💔

जिसे भुलने में महीनों लगे हमे
..
आज उसने.. फिर से प्यार का इजहार किया है!!❣️
मालूम था कि कुछ हासिल नहीं होगा
मोहब्बत में लेकिन,
..
वो इश्क ही क्या जिसमें खुद को
ना गंवाया जाएं!!
आज तक बहोत से भरोसे टूटे हे,💔
..
मगर भरोसे की ये आदत नही टूटी!!😔
Dard Bhari Sad Shayari
मैं दिसम्बर और तू जनवरी
रिश्ता काफी नजदीक का
और दूरी साल भर की!!😔
वो उनका यु मुडकर देखना ,
आज भी मेरी निगाहं की
तलब मे सामिल हैं!!😢
नुक़्स निकालते हैं वो इस कदर मुझ में,
जैसे उन्हें खुदा चाहिए था और
हम इंसान निकले !!💔

झूठ लिखूँ , तो तुझ को अपना लिखूँ मैं,😔
..
सच लिखूँ , तो खुद को तेरा लिख दूँ मैं..!!💞
तू मेरी बेबसी देख..
और फिर तेरी बेरुख़ी देख ❤🌹
sad shayari on love
सोचकर बाज़ार गये थे,
कुछ अश्क़ बेचने,😢
..
हर खरीददार बोला,
तोहफे कभी बिका नहीं करते।💔
तुमने कहा था
हर शाम तुम्हारा हाल पूछा करंगे,😏
..
तुम बदल गए हो
या तुम्हारे शहर मे शाम नहीं होती💔

तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया,😌
ख़ुश हूँ की कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया!!💔
प्यार जैसा अब कुछ नहीं रहा दिल में,
अब चाहती हूं जो शख्स मिले नफरत करे मुझसे!!💔
नजर अंदाज करते हो तो
लो हट जाते हैं,
..
इन्हीं नजरों से ढूंढोगे हमें
जब हम नजर नहीं आएंगे।।😏
Sad Shayari in Hindi
एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर है…
कल की तरह 💕
मुझे जलाने से पहले
मेरा दिल निकाल कर उसे दे देना..
मे नहीं चाहता वो खेलना छोड़ दे…!!😭💔
तुम्हारा मुझसे यूं दूर जाना
मेरी समझ से परे है
फरेब है या वहम
ये वक़्त तसल्ली से बताएगा ।।💔
हाल ए दिल जरा कहने दो हमे
यूँ खामोश रहें तो मर जायेंगे हम!!😢

बहुत मतलब है इस दुनिया में
किसी ने अपने मतलब के लिए
अपना बनाया तो
..
किसी ने अपना बनाकर
मतलब निकाला।😢💔
2 Line heart broken shayari
मैंने़ माना आपने सब कुछ भुला डाला मगर..!💔
नामुमकिन हैं कभी मेरा ख्याल आता न हो..!!😔
आज रोया हूं किसी के लिए,
दुआ करता हूं
जिसके लिए रोया हूं वो कभी ना रोए..!!
उसकी खुशबु💘 कहीं नहीं मिलती,
..
फूल सारे खरीद के देखे हमने !!😭

बिछड़ कर तुमसे… अब मुझे मरना है
ये तज़ुर्वा भी … इसी ज़िंदगी में करना है..💔
तेरी नजरअंदाजी और मेरा इंतजार
कैसा ये इश्क हैं!!😢
sad love shayari in hindi
हैरान बैठी हूँ😢 वक़्त का धागा लेकर,
रूह को रफू करूँ💔 या अपने ख़्वाब बूनू..!!😔
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना,🙄
बहुत प्यार 💔 से दिया है ये तोहफा किसी ने!!😔
उन पंछियों को कैद में
रखना आदत नहीं हमारी,
..
जो हमारे दिल के पिंजरे में
रहकर गैरो के साथ उड़ने
का शौक रखते हो !!

पत्थर से प्यार किया नादान थे हम
गलती हुई क्यों की इंसान थे हम…
..
आज जिन्हे नज़रे मिलाने में तकलीफ होती है
कभी उसी शख्स की जान थे हम💔
खिलौना समझ कर दिल से,
खेल जाते है वो लोग..
..
खुदा समझ कर दिल मे,
जिसे बसाते है हम लोग..!!💔
sad shayari in english
Jaate jaate bhi ruk jaate agar,
Tum “mat jao” keh dete!! 😢
Ishq hamesha se khoobsurat hai,
Daag to usme,
Khwaahishein lagaati hain..!! 😢
Sochkar bazaar gaye the,
Kuch ashq bechne… 😢
..
Har kharidaar bola,
Tohfe kabhi bika nahi karte. 💔
Tumhe haq tha sab kuch keh kar
Rok lene ka mujhe… 😔
..
Tumne khamoshi ko chun kar,
Mujhe paraya kar diya! 😢

Dil ka kya hai…
Teri yaadon ke sahaare bhi dhadak lega…
..
Hairaan to aankhein hain
Jo tadapti hain tere deedar ko.. 😢
सोने वालें नहीं समझ सकतें.. गालिब
जागने वालों के मसले क्या हैं..? 😞🛌
मिल गया होगा कोई और उसे..
लाखों हैं यहाँ हमसे बेहतर कमाने वाले.. 💔💸
मोहब्बत रही चार दिन जिन्दगी में
रहा चार दिन का असर जिन्दगी भर 😔💔

तेरा साथ तो कमाल था ही..
जुदाई बेमिसाल निकली.. 😢💔
मेरी मौत पर तुम भी आना..
मैं अपने जनाजे पर रौनक चाहता हूँ.. 😞⚰️

तेरे आने की क्या उम्मीद.. मगर
कैसे कह दूँ के इन्तजार नहीं.. 😔🕰️
तुझे लगा होगा कि
कभी ना कभी तो तुझे भुला देंगे,
अब तुम्हे लिखेंगे इतना की
ज़माने को रुला देंगे। 💔🖊️
तुम दिल में थे मगर..
अब दर्द बन चुके हो..!! 😢💓
थोड़ी ख़ुद्दारी भी जरूरी थी..
उन्होनें हाथ छुड़ाया और
हमनें भी छोड़ दिया.. 😞✋

हमनें तो महोंब्बत छोड़ी हैं..
पर महोंब्बत ने हमें
कहीं का ना छोड़ा.. 💔😣
वापसी का तो सवाल ही नहीं..
उसकी तलाश में
आँसूओं की तरह निकला हूँ.. 😢🚶
बहुत रोया था मैं तेरी ख़ातिर ..
अब सोचता हूँ तो हंसी आती है। 😔😂
रिश्ते निभाने की तलब हो,
तो वक्त मिल ही जाता है..!!
व्यस्तता के बहाने तो
दिखावटी लोग करते हैं..!! 😞⏳

बहुत दूरिया हैं हम दोनों के बीच..
फिर भी तुझसे ज्यादा करीब कोई नहीं.. 💔📏
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की क़दर हो .
बैठे रहो तुम अपनी अदाएं लिए हुए!!😔💔
जो मुझे भूल जाये, उसे याद करना
मैं भी जरूरी नही समझती…!!😔💔
हाथ थामा था तो ज़िन्दगी भर “साथ” देते न
..
कुछ पल के “साथी” तो मुझे जनाज़े में भी “मिल” जाते 💔

मानो हर पल सिर्फ उन्ही का इंतज़ार था,
कुछ क्षण उनसे बात तो हुई,
तुम कैसे हो, ये हमारा पहला सवाल था, लेकिन…
हम कैसे है, उनका कही जिक्र ना था।।
जख्म खाकर भी मुस्कुरा रहे हैं…
जख्म देकर भी कोई… खफा – खफा सा है !!💔
पहले तो नशा मोहब्बत का
मेरी रग रग मे भर के छोडा
..
फिर वो ना अपना बना सका ,
ना किसी और का छोडा 💔
कितनी आग 🔥 लगा कर निकलें हैं वे ,
देखीयें दिल आज भी धधक रहा हैं उस आग मे!! 💔
यूं एकदम से जुदाई मुश्किल है,
मेरी मानो…
कुछ किश्ते तय कर लो..!!😭💔
कदम मेरे भी लड़खड़ा गये सिंदूर देखकर…😭
शीशा कार का उसने भी चढ़ा लिया मुझे देखकर.!!💔
चुपचाप भीगती हैं
कहानियाँ अंतर्मन की,💘
फिर मुझे ही मार देती है
इच्छाएँ मेरी..!!💔
ऐसा नहीं कि दिल में कोई आरज़ू नहीं ,
..
सौ कमरे खाली हैं मगर उनमें तू नहीं !!💔
Sad short shayari
सुना भी कुछ नहीं…कहा भी कुछ नहीं..
..
पर ऐसे बिखरे हैं ज़िंदगी की कश्मकश में
..
कि टूटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं !💔
नामुमकिन ही सही पर
मोहब्ब्त तुमसे ही है..!!😌
जब जब मैंने ढूंढा खुद में तुम्हें,👰
..
तक़दीर के अलावा😌 तुम हर जगह मिली..!!😢

जिंदगी की नई आगाज़ तो हुई
हर बंधन से मैं आज़ाद तो हुई।🥀
..
मगर यादों का मैं क्या करूं
कहां ले जाकर सबको दफ़न करूं।🥀
..
जख्म सब इतने गहरे हैं
नई शुरुआत मैं कैसे करूं।🥀
वो थोड़े से आये थे ज़िन्दगी में
ज़िन्दगी भर के लिये !!😌
भुला देंगे तुम्हे जरा सब्र तो कीजिए💕
आपकी तरह मतलबी होने में
जरा वक़्त लगेगा।😔
ना साज हो, ना आवाज हो!
ना लब हिले, ना परवाज हो!!
..
गर ये है तेरा फैशला,
मंजूर है मुझे तेरा फैशला!!
..
अब ना आएंगे तेरी महफ़िल में
मनाया तो बहुत है तुझे
अब रुठ कर दिखाएंगे!!😔💔
जाने किस राह चल रहा है, ये दिल💞
..
जिसे पाया ही नहीं उसे खोने से डरता है !😌

रिश्ते अगर दिल से निभाओगे तो
तोड़ने से भी नही टूटेगे💘
..
और अगर दिमाग से निभाते हो तो
जोड़ने से भी नही जुड़ेगे💔
भरम ये कि वो हमारे हैँ,💘
..
हक़ीक़त ये कि हमसे कोई वास्ता नहीँ उनका….!!😌
Very Sad Shayari
दिल लगाओ तो जुदा होने की हिम्मत भी रखना
..
क्युकी जिंदगी में तकदीर के साथ सौदे नही होते..!!💔
काश वह ठहर के जो देखता मेरी तरफ,
..
मैं अपना यह फैसला भी बदल देता….!!💔
अगर नीद आए तो सो जाया करो यारो
..
रातो को जागने से बिछड़े लौटा नहीं करते…..!!😌

आईने के सामने खड़े होकर ‘खुद’ से…
माफ़ी मांग ली मैंने,
..
क्युंकि, सबसे ज्यादा ख़ुद का दिल दुःखाया है.
‘औरों’ को खुश करने में”💔
तुम्हें इन फ़ासलों के होने का
गम भी नहीं,😔
..
और हमने खुद को
बेवजह ही बेकरार कर लिया !💔
“मुद्दतें” “बीत” गई “ख्वाबों”👰 का
“स्वेटर” बनाने में,💘
..
जब “स्वेटर” पूरा हुआ तो “मौसम”
ही “बदल” चुका था..!!💔

कुछ तो बदला जरूर है
मैं.. तुम.. या फिर वक़्त
तु अहसास है तभी तो जिंदा है,
..
तमन्नाओं को तो कब का मार दिया हमने..!!💔
दुनिया भर से वास्ता है उसका
..
इक मेरे ही सलाम से बेखबर है वो..!!💔
रात क्या होती है हमसे पूछिये
..
आप तो सोये और सुबह हो गई !!💔
दुनिया के सवालों को तो
हम हँस कर टाल देते हैं,
..
मगर आँखों की नमी कह देती है,
कि तुम बहुत याद आते हो.!!😢
बेनाम सा ये दर्द,
ठहर क्यों नही जाता!!😔
..
जो बीत गया है,
वो गुजर क्यों नही जाता!!💔
कमी तेरी आज फिर मुझको ख़टक गयी,💔
..
ज़िन्दगी आज फिर से काश पे अटक गयी!😭

साँस छूट जाने से इंसान केवल
एक बार मरता है पर,🙄
..
किसी अपने का साथ💔 छूट जाने से
इंसान हर पल मरता है।😭
“हमें अब खामोश ही रहनें दिजीएँ हुजूर ,
..
उनकी निगाहं बहुत चुभती हैं जुबाँ को “💔
मुझे पाने की तुम जिद ना करो😔
..
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूं मैं!!💔
”यादें बनकर ही सही रहते तो हो साथ मेरे,
..
तेरे इतने एहसान का भी सौ बार शुक्रिया !!”
आसान है क्या किसी का हो कर,
..
किसी और का हो जाना…?😭💔
इरादा उसका तो ज़ालिम न था,
..
ख़ता मेरी थी कि उसके लबों की आरज़ू कर बैठा..😭

गलतफहमी हमारी
हम भी अपने हैं किसी के..।💔
मुद्दतें गुज़र गईं, हिसाब नहीं किया!!
..
न जाने अब किसके, कितने रह गए हैं हम!!💔
हाँ, मैं मायने नहीं रखती😔 तुम्हारे लिए,
..
पर, बहुत ख़ास हो तुम मेरे लिए..!❤
गुजर तो जायेगी जिन्दगी
उसके बगैर भी लेकिन,😔
..
तरसता रहेगा दिल…
प्यार करने वालो को देखकर!💔
लपेट ली है मैंने तेरे
अहसास की चादर ,😔
..
पता है मुझे आज फिर से
तेरी यादों की बारिश तेज है ..!!💔
मंजिले हमारे करीब से गुजरती गई जनाब,
..
और हम औरों को रास्ता दिखाने में रह गए…!!!💔
किस गुनाह की सजा मिली है मुझे
मैंने तो हँसना सीखा था सिर्फ
तुम रोना सिखा गए..!!💔
गिला ये नही की
मेरे ख़िलाफ़ बोलते हे!!
..
अफ़सोस ये हे की उन्हें
बोलना मैंने ही सिखाया था!!
मोहब्बत में सर झुका था मेरा और,
वो समझा कि मुझे गरज है उसकी..!!😔
आदत थी तुम्हारी, इसलिए मैं छूट गई,
..
ज़िंदगी हो तुम मेरे, अंतिम साँस तक साथ रहोगे..!!💔

तब बहुत देर हो चुकी होगी,
जब तुम्हें हम समझ में आयेंगे..!!😢
फुर्सतों के लिए नहीं है इश्क़,
..
बात भी मत कर गर जज़्बात ना हों..!!💔
पुछो न हमसे क्या गुनाह हुआ है
..
जिसे छू नहीं सकते उसे दिल ने छुवा है!!😢
एक दिन हम भी गुजरा हुआ कल बन जायेगें..
..
पहले हर रोज, फिर कभी-कभी,
फिर कभी याद नही आयेगें..💔
एक खूबसूरत💘 सा रिश्ता था हमारा
कुछ यूं बिछड़ गए हम,😌
..
की झूठ पर झूठ बोलते गए वो
और गलत साबित होते गए हम..!!💔😌

मिलने की चाह नहीं
पर भुलना भी आसान नहीं !!💔
ख़ुदा नवाज़े तुझे मुझसे बेहतर,
मग़र तू फिर भी मेरे लिए तरसे..!!💔
सुनो ना..😘
एक हम है, जो आप के इतने नख़रे उठाते है,
..
एक आप है ,
जिनसे हमारे लिए नजरें भी नहीं उठती😌
इस Page 1 में आपने पढ़ीं दिल को छू जाने वाली sad shayari, दर्द भरी broken heart shayari, और मोहब्बत में टूटी उम्मीदों की sad love shayari in Hindi. हर शायरी एक जज़्बात, एक याद, और एक अधूरी कहानी को बयां करती है। अगर इन शायरी ने आपके दिल की बात कह दी हो… तो रुकिए मत —
Broken Heart Shayari और भी पढ़नी है?
दिल से जुड़े अल्फ़ाज़ अभी खत्म नहीं हुए… अगला पन्ना भी ज़रूर पढ़ें। नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें और पढ़ें Page 2 — जहाँ आपको मिलेंगी और भी ज़्यादा दर्दनाक, सच्चे प्यार की sad shayari in Hindi..👇