Love Shayari is the soulful language of emotions – a magical way to express your deepest feelings. Whether you’re in love, missing someone, or simply feeling romantic, our handpicked collection of 500+ best romantic shayari in Hindi is perfect for every mood. ❤️
You can easily copy any shayari with a single click or download beautifully designed shayari images to share on WhatsApp, Facebook, or Twitter. Express your love effortlessly and make every word count! 💌
Romantic Shayari For Girlfriend
आशिकी करने को नही करता अब दिल मगर,😏
..
देखते ही तेरा चेहरा फिर आशिक हो जाता है!!😍
इश्क मेरा कोई रस्म नहीं है कि
एक बार निभाली जाये ,
..
इश्क हमारा रिवाज है
सदियों तक निभाया जायेगा !!💕
नहीं पता मुझे कि तेरा और मेरा रिश्ता क्या है
बस इतना पता है, बहुत याद आते हो तुम…💕💕

जिसे भुलने में महीनों लगे हमे
..
आज उसने फिर से प्यार का इजहार किया है!!❣️
दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं..
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है..!!💖
इतना-सा…वादा भी बहुत है
कहीं मिल जाएं तो पहचान लोगे ना…💕
जो पूछते हैं…..?
बिन बोले, बिन देखे मोहब्बत कैसे होती है?
..
कह दो उनसे..
..
बिलकुल खुदा की इबादत जैसी होती है💞💞

ये सर्द सी हवाएं… ये सुहानी सी शाम।
..
हाथ में chai का कप और ऊपर से तेरी याद। ❤️
सुबह सुबह ही खुल जाता है तेरी यादों का बाजार
..
और हम उसी चहल पहल में पूरा दिन गुज़ार लेते हैं
बहुत गुमनाम हैं चाहत के रास्ते,
तू भी लापता, मैं भी लापता !!😘
रब्बा यूं ही हमारे प्यार का इंकलाब रखना
..
उसे मेरा और मुझे उसका तलबगाऱ रखना..😘
उम्र नहीं थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा 👩 देखा और जवां हो गए ।। ❤
मेरी हदों😍 में तेरी तलब💘 को ना तोल,
वो तलब ही क्या जो बेहद न हो..!!😘

तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी है;
मेरी हर साँस ने बस यही दुआ माँगी है;
..
जाने क्यों दिल खींचा जाता है तेरी तरफ़;
क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ माँगी है।💕
तू ही बता ए दिल तुम्हें समझाऊं कैसे..
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे..?
..
यूँ तो हर तमन्ना.. हर एहसास है वो मेरा..
मगर उस को ये एहसास दिलाऊ कैसे..?🎀
Sad Love Shayari
कभी दिल करता है कि
तुम्हारे अलावा भी कुछ और सोचूं,
..
पर अभी तक इसी सोच
में हूं की क्या सोचूं !!💕🌻
तेरे ना होने से जिंदगी में
बस इतनी सी कमी रहती है,
..
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ
इन आँखों में नमी ही रहती हैं ❤
जहाँ से मन चाहे,
मेरी ज़िन्दगी की किताब पढ़ लेना,
..
पन्ना कोई भी खुले,
हर पन्ने पर नाम तुम्हारा ही होगा…!!😘

सुनो 😘
दिल 💞 तो करता है कि
तुमसे 👰 लिपट कर तुम्हें बताऊँ.
..
कितनी बेचैनी होती है
तुमसे 💘 दूर रह कर जीने में!!
इश्क करना है तो
रात की तरह करो,
..
जिसे चांद भी कुबूल
और उसके दाग भी कुबूल !!💞
दिल से प्यार करते हैं
दिल से निभाएंगे,😘
..
जब तक जिंदा है
सिर्फ तुम्हें ही चाहेंगे!!💘
हाथों में मेहंदी, बालों में फूल
बोल मेरे पागल,
तुझको है यह पगली कबूल ??😍
उंगली दबा के दाँतो में
वो मुस्कुरा क्या दिए,😍
..
ना जाने कितनों के
सोये अरमान जगा दिए।।💘
उसकी आँखों से शुरू होने वाली
हर मंजर मुझे चाहिए ,
सिवाय उसके आँसू के ,
..
उसकी दिल से शुरू होने वाली
हर खंजर मुझे चाहिए,
सिवाय उसके धोखे के !!💞

क्या गजब मोड़ पर खड़ी है
“मोहब्बत मेरी”
..
आगे मंजिल ही नहीं पर
“सफर लाजवाब है”💗
सौ दुशमन👺 बने हमारे तो,
किसी ने कुछ न कहा,
..
एक हमसफर😍 क्या बनाया,
हजारो ऊँगलियां उठ गयी !😏
मेरा क्या रिश्ता नवम्बर दिसंबर जनवरी से,
सब महीने ज़ालिम हैं इश्क़ के मरीज़ों पर !!😁
लगा लेना काजल अपनी आखो में जरा😍
ख्बाब बनकर दाखिल होने का इरादा है मेरा!!😘
किसी को याद करने की;
हर बार कोई वजह नहीं होती…!!😘
..
जो सुकून देते हैं,
वो ज़हन में बस जाया करते हैं..!!😍

मोहब्बत किसे कहते है
मालूम नही है__👧हमे😔
..
बस 👨Tum करीब ना हो तो
💔धड़कने 😇थम जाती है…
2 line love shayari in Hindi
ये जो चंद फुर्सत के लम्हे मिलते हैं जीने के लिए,
मैं उन्हें भी तुम्हे सोचते हुए खर्च कर देता हूं…!! 💭💖
आईना नज़र लगाना चाहे भी तो कैसेलगाए,
काजल लगाते है वो आईने में देखकर ।। 😘
तुम 👩 आईना क्यूँ देखती हो,
बेरोज़गार करोगी क्या मेरी आँखों को।।😘💕

काश वो भी आकर हमसे कह दे
मैं भी तन्हा हूँ तेरे बिन, तेरी कसम, तेरी तरह।। ❤️मर💭
ज़िंदगी में तो सभी प्यार किया करते हैं,
मैं तो मरकर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा।। 💖
तू मिली है तो एहसास हुआ है मुझको,
ये मेरी उम्र मोहब्बत के लिए बहुत थोड़ी है।। 😘💑

मेरे दोस्तों 👬 ने पूँछा कैसी दिखती है वो,👩
मैंने हँसकर कहा, वो आईना नहीं, आईना उसे देखता है।। 😍
मेरी सारी खता अब माफ करो ऐसे,🌻
मैं किसान का कर्ज़, तुम सरकार हो जैसे।। 💞
अजीब सी मोहब्बत💘 है मेरी भी,
लड़ते भी तुमसे है, और मरते भी तुम पर है!!😘
ऐ हवाओं जाकर
उनसे कहना,
..
उनकी मुहब्बत💘 आज
उनके बिन बहुत उदास है !!😘
नैन मिलते हैं जब दो नैनों से …
तो मोहब्बत का आगाज़ होता है💞💞
और फिर दो_पलों की दूरी में
दर्द क्यो लाजवाब होता है। 💔

💞ढलने लगी थी रात कि तुम याद आ गए,
फिर उसके बाद रात बहुत देर तक रही!💞
💞क्या खबर थी कभी
इस दिल की ये हालत होगी..!
धड़केगा दिल मेरे सीने में
और साँसें तेरी होंगी..!!💞
लेकर तो देख तू 👸🏻 “imtihaan”📝
मेरी मोहब्बत 💑 का,
..
तेरे दिल 💞 की “university” में
टॉप ना कर दू 😍 तो कहना !!🎻😘
2 line Romantic love shayari
बिन आपके मेरी हर 😊
खुशी अधूरी है,
..
सोचों आप मेरे लिए
कितना जरूरी हो..💖
मैं कहूंगा 💭 तुमसे दूर जाना है,
तुम करीब आने की वजह तलाश लेना!! 💕
तुम भी अच्छे…
तुम्हारी वफा भी अच्छी,
..
बुरे तो हम हैं जिनका
दिल 💔 नहीं लगता तुम्हारे बिना..!!
हर सांस सुंदर है,
जबसे तू दिल के अंदर है…💞,
..
हर धडकन 😍 बेकाबू है
जबसे तू रूबरू है नज़रों के..!!😊
जानता हूं के तुम्हे
साथ तो रखते हैं कईं..😔!!
..
बस पूछना था,
के तुम्हारा ध्यान भी रखता है कोई!!
जाने कब 😍 कहा इकरार हो गया..
हम सोचते ही रह गए और ❤️ प्यार हो गया।
छुपे छुपे से रहते हैं
सरेआम नहीं होते…
कुछ रिश्ते 💖 सिर्फ एहसास हैं…
उनके नाम नहीं होते!!
गुस्सा 😡 तो बहुत आता है तुमपर..
पर नाजुक सी कली पर
काँटो का अत्याचार अच्छा नही लगता..!!
नहीं बयान कर सकती कि
तुम 😘 क्या हो..!!
..
ये समझ लो कि मैं 👰
खुद को देखती हूँ तुझमें कहीं..!!😍
उसकी 👰🏻 सूरत पे यू तो कोई दाग नही,
..
पर उसके गालों पे जो
काला तिल है वही मेरा ♥️ दिल है…🙈🙃
तुम महकना छोड़ दो
मैं बहकना छोड़ दूँ,
..
तुम अदाएँ 😘 बख्श दो
मैं आवारगी छोड़ दूँ…
लो हो गया फिर
हिचकियों 💭 का सिलसिला शुरू,
..
सनम 😘 तुम आज
फिर हमें सोने नहीं दोगे!! 💘
तुझसे नाराज 😡 होकर,
तुझसे ही बात करने का मन।😘
..
ये दिल 💞 का सिलसिला भी,
कभी न समझ पाये हम।।💘
शराफत, शरारत, नजाकत
तेरी हर अदा से मुझे 💖 प्यार है,
..
किसी और का नहीं मुझे
सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है…
प्यास तो पानी से बुझेगी
शराब का हम क्या करेंगे,
..
तुम्हारी कमी तुमसे ही पूरी हो सकती है
किसी और का हम क्या करेंगे।
बातों-बातों में💕
बातों-बातों में कुछ बात ऐसी हो गई,
मैं, मैं न रही… बस तुम हो गई 😍!!
Romantic Shayari – तुझसे 💕
इश्क हुआ है तुझसे 💕 बस यही खता है मेरी,
तू मोहब्बत है और तू ही कमजोरी है मेरी 😌।
बातें सुनाऊं🥰
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुलाकर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर 🥰।
वहाँ तुम… यहाँ मैं…
बारिश 🌧️, सर्दी ❄️, धुंध 🌫️, भीगी हवा 💨
वहाँ तुम… यहाँ मैं… और ये ठिठुरता दिसंबर 🥶!!
Romantic Shayari – तुम्हें देखा❤️
शौक-ए-मोहब्बत ❤️ कहाँ था मुझको…
बस तुम्हें देखा 👀 और फिर दिल 💖 माना ही नहीं!!
2 Line Hindi Shayari
महके हुए गुलाबों 🌹 का गुलदस्ता लगता है…
आप जब मुस्कुराते हैं 😊 तो अच्छा लगता है।
Love Romantic Shayari❤️
इन आँखों 👀 को जब तेरा दीदार होता है,
दिन कोई भी हो, मेरा त्यौहार 🎉 बन जाता है!! ✨💖
Love Shayari – राधा❤️💫
कभी न टूटने वाला वादा करोगी😍
क्या तुम मेरी प्यारी सी राधा बनोगी❤️💫

Love Shayari Hindi
बहुत अलग सा है
मेरे इश्क 💞 का हाल
..
“तेरी” खामोशी 🤫 और
मेरे लाखों सवाल💔
याद में ये दिल 💓
तेरी याद में ये दिल 💓 मेरा
आज फिर मचल रहा है 😊
..
हद है इसकी भी,
इतनी सर्दी ❄️ में भी जल 🔥 रहा है!!
कंगना ⭕
दिल 💖 के हर कोने में उनका इश्क़ छाया है,
पायल को रोकूँ तो कंगना ⭕ शोर मचाता है!! 💞
Romantic Shayari – काला धागा 📿
नज़र लग जाती है हर खूबसूरत चीज़ को…
काला धागा 📿 बांध दे कोई मेरे इश्क़ को!! 😍
जिंदगी चाहता हो!!💓
हम 👦 तुम्हें चाहते हैं ऐसे,
जैसे मरने वाला कोई जिंदगी चाहता हो!!💓
मिल जाऊँ🙄
शायद किसी लकीर में मिल जाऊँ🙄
मुझे करीब से देखनी है हथेली तेरी..!!

शर्त💘
💞तुम हाथ थामे रहने का वादा तो करो,
हम हाथ छोड़ने की वजह ही नहीं आने देंगे! 💖
शर्त💘
तू हजार बार रूठेगा
हजार बार मना लूंगी,😘
..
बस शर्त ये है हमारे प्यार में शमिल
कोई तीसरा ना हो!!💘
तेरी याद में💑
सो जाऊ या तेरी याद में खो जाऊ,
ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है !!😍
जन्नत की तलाश 💕
जन्नत की तलाश तो उन्हे होती है
जिन्हे जन्नत की परवाह होती है,💕
..
मेरी जन्नत तो तुमसे शुरू
और तुम्ही पर खत्म होती है!! ❤
खता की..!!🌹
हमनें तो अपनी गलती
सरे आम बता दी..💔
एक गुलाब को
एक गुलाब देनें की खता की..!!🌹

रात भर 🌃
रात भर 🌃 करता रहा 👦
तेरी तारीफ चाँद से.. 🌙
चाँद इतना जला के
सुबह तक सूरज 🌞 हो गया.. 💔
जुल्फें💕
जुल्फें💕 खुली रखती हैं वो 👸
दिल बांधने के लिए.. 😍
तेरा सराफा 💞
तेरा सराफा 💞 ऐसा है 👌 हमदम,
जैसे चमकें 💫 धूप में 🌤 शबनम..💋
जब से 🙄 हम हैं तुमसे मिले,
कसम हम रहे नहीं हम..😍

नकाब पहनकर 😍
गए थे 🚶 उनके 👸 हुस्न को बेनकाब करने,
खुद उनके इश्क का 💏 नकाब पहनकर 😍 आ गए..💓
Love Shayari – वादा है..💑
परछाई बनकर जिन्दगी 😍 भर
तेरे_साथ 👫 चलने का इरादा ☺ है ..
..
तोड़कर दुनिया 🌍 की सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने 😘 का वादा है ..!!! 💑
Romantic Shayari – हक़ है😘
पूरा हक़ है तेरा मुझपे,
तू खूब हक जताया कर….
मैं ना पुछू तुझसे,
फिर भी तू सब बताया कर❣😘
We hope you enjoyed this beautiful collection of romantic love shayari. Whether you’re looking to share a moment, post a status, or send a heartfelt message, these lines are perfect for any occasion. Don’t forget to bookmark this page for daily doses of love, and feel free to share your favorite shayari with someone who matters. 💌 Keep spreading love and emotions – one shayari at a time!