Love Shayari is the soulful language of emotions – a magical way to express your deepest feelings. Whether you’re in love, missing someone, or simply feeling romantic, our handpicked collection of 500+ best romantic shayari in Hindi is perfect for every mood. ❤️ You can easily copy any shayari with a single click or download beautifully designed shayari images to share on WhatsApp, Facebook, or Twitter. Express your love effortlessly and make every word count! 💌
Romantic Shayari For Girlfriend
आशिकी करने को नही करता अब दिल मगर,😏
..
देखते ही तेरा चेहरा फिर आशिक हो जाता है!!😍
इश्क मेरा कोई रस्म नहीं है कि
एक बार निभाली जाये ,
..
इश्क हमारा रिवाज है
सदियों तक निभाया जायेगा !!💕
नहीं पता मुझे कि तेरा और मेरा रिश्ता क्या है
बस इतना पता है, बहुत याद आते हो तुम…💕💕

जिसे भुलने में महीनों लगे हमे
..
आज उसने फिर से प्यार का इजहार किया है!!❣️
दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं..
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है..!!💖
इतना-सा…वादा भी बहुत है
कहीं मिल जाएं तो पहचान लोगे ना…💕
जो पूछते हैं…..?
बिन बोले, बिन देखे मोहब्बत कैसे होती है?
..
कह दो उनसे..
..
बिलकुल खुदा की इबादत जैसी होती है💞💞

ये सर्द सी हवाएं… ये सुहानी सी शाम।
..
हाथ में chai का कप और ऊपर से तेरी याद। ❤️
सुबह सुबह ही खुल जाता है तेरी यादों का बाजार
..
और हम उसी चहल पहल में पूरा दिन गुज़ार लेते हैं
बहुत गुमनाम हैं चाहत के रास्ते,
तू भी लापता, मैं भी लापता !!😘
रब्बा यूं ही हमारे प्यार का इंकलाब रखना
..
उसे मेरा और मुझे उसका तलबगाऱ रखना..😘
उम्र नहीं थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा 👩 देखा और जवां हो गए ।। ❤
मेरी हदों😍 में तेरी तलब💘 को ना तोल,
वो तलब ही क्या जो बेहद न हो..!!😘

तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी है;
मेरी हर साँस ने बस यही दुआ माँगी है;
..
जाने क्यों दिल खींचा जाता है तेरी तरफ़;
क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ माँगी है।💕
तू ही बता ए दिल तुम्हें समझाऊं कैसे..
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे..?
..
यूँ तो हर तमन्ना.. हर एहसास है वो मेरा..
मगर उस को ये एहसास दिलाऊ कैसे..?🎀