Sad Love Shayari
कभी दिल करता है कि
तुम्हारे अलावा भी कुछ और सोचूं,
..
पर अभी तक इसी सोच
में हूं की क्या सोचूं !!💕🌻
तेरे ना होने से जिंदगी में
बस इतनी सी कमी रहती है,
..
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ
इन आँखों में नमी ही रहती हैं ❤
जहाँ से मन चाहे,
मेरी ज़िन्दगी की किताब पढ़ लेना,
..
पन्ना कोई भी खुले,
हर पन्ने पर नाम तुम्हारा ही होगा…!!😘

सुनो 😘
दिल 💞 तो करता है कि
तुमसे 👰 लिपट कर तुम्हें बताऊँ.
..
कितनी बेचैनी होती है
तुमसे 💘 दूर रह कर जीने में!!
इश्क करना है तो
रात की तरह करो,
..
जिसे चांद भी कुबूल
और उसके दाग भी कुबूल !!💞
दिल से प्यार करते हैं
दिल से निभाएंगे,😘
..
जब तक जिंदा है
सिर्फ तुम्हें ही चाहेंगे!!💘
हाथों में मेहंदी, बालों में फूल
बोल मेरे पागल,
तुझको है यह पगली कबूल ??😍
उंगली दबा के दाँतो में
वो मुस्कुरा क्या दिए,😍
..
ना जाने कितनों के
सोये अरमान जगा दिए।।💘
उसकी आँखों से शुरू होने वाली
हर मंजर मुझे चाहिए ,
सिवाय उसके आँसू के ,
..
उसकी दिल से शुरू होने वाली
हर खंजर मुझे चाहिए,
सिवाय उसके धोखे के !!💞

क्या गजब मोड़ पर खड़ी है
“मोहब्बत मेरी”
..
आगे मंजिल ही नहीं पर
“सफर लाजवाब है”💗
सौ दुशमन👺 बने हमारे तो,
किसी ने कुछ न कहा,
..
एक हमसफर😍 क्या बनाया,
हजारो ऊँगलियां उठ गयी !😏
मेरा क्या रिश्ता नवम्बर दिसंबर जनवरी से,
सब महीने ज़ालिम हैं इश्क़ के मरीज़ों पर !!😁
लगा लेना काजल अपनी आखो में जरा😍
ख्बाब बनकर दाखिल होने का इरादा है मेरा!!😘
किसी को याद करने की;
हर बार कोई वजह नहीं होती…!!😘
..
जो सुकून देते हैं,
वो ज़हन में बस जाया करते हैं..!!😍

मोहब्बत किसे कहते है
मालूम नही है__👧हमे😔
..
बस 👨Tum करीब ना हो तो
💔धड़कने 😇थम जाती है…