2 line love shayari in Hindi
ये जो चंद फुर्सत के लम्हे मिलते हैं जीने के लिए,
मैं उन्हें भी तुम्हे सोचते हुए खर्च कर देता हूं…!! 💭💖
आईना नज़र लगाना चाहे भी तो कैसेलगाए,
काजल लगाते है वो आईने में देखकर ।। 😘
तुम 👩 आईना क्यूँ देखती हो,
बेरोज़गार करोगी क्या मेरी आँखों को।।😘💕

काश वो भी आकर हमसे कह दे
मैं भी तन्हा हूँ तेरे बिन, तेरी कसम, तेरी तरह।। ❤️मर💭
ज़िंदगी में तो सभी प्यार किया करते हैं,
मैं तो मरकर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा।। 💖
तू मिली है तो एहसास हुआ है मुझको,
ये मेरी उम्र मोहब्बत के लिए बहुत थोड़ी है।। 😘💑

मेरे दोस्तों 👬 ने पूँछा कैसी दिखती है वो,👩
मैंने हँसकर कहा, वो आईना नहीं, आईना उसे देखता है।। 😍
मेरी सारी खता अब माफ करो ऐसे,🌻
मैं किसान का कर्ज़, तुम सरकार हो जैसे।। 💞
अजीब सी मोहब्बत💘 है मेरी भी,
लड़ते भी तुमसे है, और मरते भी तुम पर है!!😘
ऐ हवाओं जाकर
उनसे कहना,
..
उनकी मुहब्बत💘 आज
उनके बिन बहुत उदास है !!😘
नैन मिलते हैं जब दो नैनों से …
तो मोहब्बत का आगाज़ होता है💞💞
और फिर दो_पलों की दूरी में
दर्द क्यो लाजवाब होता है। 💔

💞ढलने लगी थी रात कि तुम याद आ गए,
फिर उसके बाद रात बहुत देर तक रही!💞
💞क्या खबर थी कभी
इस दिल की ये हालत होगी..!
धड़केगा दिल मेरे सीने में
और साँसें तेरी होंगी..!!💞
लेकर तो देख तू 👸🏻 “imtihaan”📝
मेरी मोहब्बत 💑 का,
..
तेरे दिल 💞 की “university” में
टॉप ना कर दू 😍 तो कहना !!🎻😘