Love Shayari / Romantic Shayari – 500+ Best Collection

2 line Romantic love shayari

बिन आपके मेरी हर 😊
खुशी अधूरी है,
..
सोचों आप मेरे लिए
कितना जरूरी हो..💖


मैं कहूंगा 💭 तुमसे दूर जाना है,
तुम करीब आने की वजह तलाश लेना!! 💕


तुम भी अच्छे…
तुम्हारी वफा भी अच्छी,
..
बुरे तो हम हैं जिनका
दिल 💔 नहीं लगता तुम्हारे बिना..!!


हर सांस सुंदर है,
जबसे तू दिल के अंदर है…💞,
..
हर धडकन 😍 बेकाबू है
जबसे तू रूबरू है नज़रों के..!!😊


जानता हूं के तुम्हे
साथ तो रखते हैं कईं..😔!!
..
बस पूछना था,
के तुम्हारा ध्यान भी रखता है कोई!!


जाने कब 😍 कहा इकरार हो गया..
हम सोचते ही रह गए और ❤️ प्यार हो गया।


छुपे छुपे से रहते हैं
सरेआम नहीं होते…
कुछ रिश्ते 💖 सिर्फ एहसास हैं…
उनके नाम नहीं होते!!


गुस्सा 😡 तो बहुत आता है तुमपर..
पर नाजुक सी कली पर
काँटो का अत्याचार अच्छा नही लगता..!!


नहीं बयान कर सकती कि
तुम 😘 क्या हो..!!
..
ये समझ लो कि मैं 👰
खुद को देखती हूँ तुझमें कहीं..!!😍


उसकी 👰🏻 सूरत पे यू तो कोई दाग नही,
..
पर उसके गालों पे जो
काला तिल है वही मेरा ♥️ दिल है…🙈🙃


तुम महकना छोड़ दो
मैं बहकना छोड़ दूँ,
..
तुम अदाएँ 😘 बख्श दो
मैं आवारगी छोड़ दूँ…


लो हो गया फिर
हिचकियों 💭 का सिलसिला शुरू,
..
सनम 😘 तुम आज
फिर हमें सोने नहीं दोगे!! 💘


तुझसे नाराज 😡 होकर,
तुझसे ही बात करने का मन।😘
..
ये दिल 💞 का सिलसिला भी,
कभी न समझ पाये हम।।💘


शराफत, शरारत, नजाकत
तेरी हर अदा से मुझे 💖 प्यार है,
..
किसी और का नहीं मुझे
सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है…


प्यास तो पानी से बुझेगी
शराब का हम क्या करेंगे,
..
तुम्हारी कमी तुमसे ही पूरी हो सकती है
किसी और का हम क्या करेंगे।

You May Like  20+ Hindi Funny Shayari - download Shayari Images