मोहब्बत 💕

मोहब्बत 💕 दो लोगों के बीच का नशा है,
जिसे पहले होश आ जाए, वही बेवफा है। 🥀

खुशियाँ 🌟

लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज, 🤔
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूं! 💖

तारीफ 💞

तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई, 😊
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ सुना ही करता था मैं! 📝

ख्वाहिश 🌙

ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश, 🌌
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश! 🌺

मिलन 👁️

तम्मना हो मिलने की तो बंद आँखों में भी नज़र आएंगे, 🌈
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए, दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे! 🌿

बेचैनी 🌊

मैं बेचैन सा लगता हूं, 😩
वो राहत जैसी लगती हैं! 🌼
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में, 🌙
वो भीतर मेरे जगती हैं! 💫

राज़ 🤫

छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से, 🔒
जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से! ❤️

फिक्र 🙏

आज खुदा ने मुझसे कहा, 🕊️
भुला क्यों नहीं देते उसे? 🤷‍♂️
मैंने कहा, इतनी फिक्र है, तो मिला क्यों नहीं देते! 😔

नादान 💕

नादान सी मोहब्बत है, हमारी निभा लेना, 🤝
कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएंगे, 🙇‍♂️
कभी हम नाराज़ हुए तो तुम सीने से लगा लेना! 💞

ख्याल 💭

हर बार ख़्याल आता है मगर तुम्हारा क्यूँ आता है, 🤔
एक बार आए तो सही है, ये दोबारा क्यूँ आता है? 🌀

लफ्ज़ ✍️

लिखूं तो ‘लफ्ज़’ तुम हो, 📖
सोचूं तो ‘ख़्याल’ तुम हो, 💭
मांगूं तो ‘दुआ’ तुम हो, 🙏
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो! ❤️