Diwali Greetings
हार्दिक शुभकामनाएं! ✨
की ओर से आपको और आपके
परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! ✨
इस दिवाली हंसी, खुशियों और
रौशनी से आपका जीवन जगमगाता रहे। 🪔
हंसी का तड़का लगाते रहें और खुश रहें! 😊”
Diwali Safai Joke – परंपरा
रावण ने सीताहरण किया,
हनुमान जी ने सीता जी को वापस लाने में राम की मदद की,
श्रीराम जी ने रावण का वध किया 🔥🏹।
..
इस पूरे झमेले में,
घर की साफ-सफाई की परंपरा कब से शुरू हुई,
कुछ पता नहीं चला 🧹😄!
ध्वनिरहित दिवाली
पर्यावरण प्रेमी बनें,
इस दिवाली ध्वनिरहित दिवाली मनाएँ 🪔✨,
पर्यावरण बचाएँ 🌳🌍,
..
अर्थात्,
अपनी पत्नी को उसके मायके पहुँचाएँ 😜😂🤣।
..
जनहित में जारी!!
Patakhe Joke – पर्यावरण प्रेमी🌳
जहाँ इंसान 45 करोड़ सिगरेट प्रतिदिन जलाता है,
वहाँ साला एक दिन की दिवाली से प्रदूषण फैलाता है, वाह वाह… 😏
..
झूठे पर्यावरण प्रेमी शांत रहें,
पहले खुद बाइक या कार छोड़कर साइकिल चलाएँ 🚴♂️,
पेड़ उगाएँ 🌳, फिर ज्ञान फैलाएँ 📢।
..
खूब पटाखे फोड़ें, मच्छर भगाएँ 🎆😂।
हैप्पी दिवाली! 🪔✨
Diwali Funny Greeting
⭕⭕
⭕⭕⭕
⭕⭕⭕⭕
…
अरे! 😄
दिवाली के लड्डू हैं 🍬✨,
…
प्लीज, एक खाकर आगे फॉरवर्ड कर देना 😜।
हैप्पी दिवाली इन एडवांस 🪔🎉
Diwali majedar joke – बर्बाद 😂
अगर पटाखे 🎇 और फुलझड़ी 🪔 का
नाम सुनते ही
..
आपके दिमाग में
लड़कियों का ख्याल आ जाता है 😜,
..
तो मेरे दोस्त,
बर्बाद हो चुके हो तुम! 😂💥
Diwali joke – सफाई कर दो 🧹
आँखों से आँसूओं की जुदाई कर दो 😢,
दिल से ग़मों की विदाई कर दो 💔,
..
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर 🏡,
..
और मेरे घर की सफाई कर दो 🧹😄।
..
याद रहे, यह ऑफर दिवाली तक ही है! 🎉🪔
Diwali Funny Hindi
पटाखा फुस्स होने पर
लोग उसे ऐसे कुचलते हैं, 😎
..
..
मानो टाइम बम 💣 डिफ्यूज करके
दुनिया बचा ली हो! 🤣
Diwali Greetings Funny
इस दिवाली अपने एक्स को जलाएं 🔥,
..
..
मुझे डेट करके 🤪❤️!
दिवाली की छुट्टियाँ 🪔
दबे पाँव निकल गयी
दिवाली की छुट्टियाँ 🪔✨
..
ख़याले-ऐ-ऑफिस का आया तो
आँखें भर आयी 😢🏢
Diwali SMS – पंखे
ये विदेशी लोग घर पर
पंखे साफ 🧹🌀 कब करते होंगे…
..
..
उनके वहाँ तो
दिवाली🪔 भी नहीं होती! 🤔😂
Deewali Joke – याद रखेंगे😂
कोई याद नहीं रखेगा:
..
आपकी सैलरी 💸
आप कितने “बिजी” थे 🏃♂️💼
आपने कितने घंटे काम किया ⏰
लोग याद रखेंगे:
..
हर दिवाली पर सोन पापड़ी गिफ्ट करता था 🎁😂
Deewali GF Joke
दिवाली का जश्न 🎉 तो
लड़कों के लिए भी शानदार हो जाएगा,
..
अगर उनकी पत्नियाँ/गर्लफ्रेंड्स 💁♀️
पैसे 💸 की जगह उनका ध्यान कहीं और लगाएँ !!.🍆😂
Deewali Funny Shayari
ये तो रौशनी का त्योहार है… ✨
पर तुमने मुझे अंधेरे में ही छोड़ दिया! 🌑🤷♂️😂
..
ये तो रौशनी का त्योहार है… ✨
पर तुमने मुझे अंधेरे में ही छोड़ दिया! 🌑🤷♂️😂
घर नहीं जा रहा😢
कुछ दुख भरी बात सुनोगे? 😢
..
एक लड़का है जो इस दीवाली घर नहीं जा रहा,
जैसे बाकी लोग जा रहे हैं। 🏠🚫
..
क्योंकि वो
..
..
पहले से ही अपने माँ-बाप
के साथ रहता है। 🤦♂️🤣
Deepawali Joke – मेरे पास…
अमिताभ बच्चन: “मेरे पास रॉकेट है,
चकरी है, अनार है,
मिर्ची बम है… तुम्हारे पास क्या है?” 🎆🧨
..
शशि कपूर: “मेरे पास… मेरे पास ‘मा’
..
..
माचिस है!
लगा दूँगा सभी पे तो कुछ भी नहीं बचेगा!” 😂
Diwali Best Funny Joke
दीपावली पर लड़के भले ही
होठों पे रखके सुतली बम फोड़ दें 💣🤪
..
लेकिन अखबार में फोटो
फुलझड़ी जलाती लड़कियों की ही छपेगी! 📰😁
Deewali Shayari Wish
मिल के होती थी कभी ईद भी, दीवाली भी 🎉✨
अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं 😷🤗
Deewali Shayari
मन से कड़वाहट को मिटाकर, मिठास को हवाओं में घोल दे✨
दीयों का प्रकाश आपके लिए विचारों की खिड़की को खोल दे 🪔
Deewali Chutkule
दीवाली पर मिठाई की
फोटो 📸 न भेजकर
..
पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें 💸।
हम खुद खरीद कर खा लेंगे 😋🍬
Diwali Funny – दूर रहें। ✋🤪
दिवाली अपनी फुलझड़ी 🪔 के साथ मनाएं,
दूसरों के पटाखों से दूर रहें। ✋🤪💥
Deewali joke – जगमगा उठेगा ✨🤣
दीवाली में घर 🏡
दिये 🪔 या लाइट से ✨ ना सजाएँ,
..
उसकी जगह उन सभी को…
इनवाइट करें जो आप से जलते हैं 🔥😜।
..
कसम से, घर जगमगा उठेगा ✨🤣।
Deewali Hindi Joke
क्या जो स्क्रीनशॉट्स कभी काम नहीं आए,
उन्हें डिलीट करना दिवाली की सफाई मानी जाएगी?😄🧹📱