Bhaidooj Wishes – बंधन
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, ❤️🤝
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ। 🌟🙏
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ, 🎉
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ। 🌼💞
Bhaidooj Wishes – आशीर्वाद
हर साल की तरह इस भाई दूज पर भी
दिल में यही ख्वाहिश है, ❤️✨
..
तेरे जीवन की किताब में
हर पन्ना खुशियों से भरा हो। 📖🌈
Bhaidooj Wishes – आशीर्वाद
बड़े भाई के आशीर्वाद सा तेरा साथ है, 🙏❤️
हर दुआ में तेरा नाम है, 🌟💫
और दिल में बस तेरी सलामती की चाहत है। 💖✨
Bhai Duj Shayari Wish
चंदन का टीका, नारियल🥥 का उपहार,
लाए भाई के लिए बहना का प्यार। ❤️
..
रंगोली के रंग 🌈, मिठाई की मिठास 🍬,
भैया दूज का त्योहार है सबसे खास। 🎉
..
खुशियों से भर जाए हर एक द्वार,
भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं बारंबार! 🪔💞
Bhai Duj Wish
सबकी प्यारी बहना है, और सबका प्यारा भाई है,
भैया दूज के पर्व की रौनक अलग ही छाई है। 🌸👫
..
तिलक लगाकर बहना के घर में,
भैया ने प्रेम की डोर बढ़ाई है। ❤️🤲
..
भैया दूज की ढेरों शुभकामनाएं! 🪔🌟
भाई दूज की ढेर बधाई🥳🎉
रोली, चंदन और तिलक से 🌸✨
पर्व मनाने आई है बहना 👧🏼❤️
भैया दूज का पर्व है प्यारा,
स्नेह और अनुराग का बंधता धागा। 💞🤲🏼
..
भाई दूज के इस प्यार भरे पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं! 🥳🎉