जिद में हो!!
वहां तूफां🌊 भी हार जाते हैं! जहां कश्तियां⛵ जिद में हो!!
बिना जरुरत के
जहाँ पर आपको लगे कि आपकी जरुरत नहीं है वहाँ ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए, क्योंकि बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में पडे रहते हैं।
डूब जाती हैं!
तूफान में कश्तियां, और अभिमान में हस्तियां डूब जाती हैं!

बराबर कोई नही है..!!
जो मिला उसमें ही खुश 😊 रहता हूँ,
क्योंकि मेरी उंगलियाँ✋🏻 मुझे सिखाती हैं, की दुनिया में बराबर कोई नही है..!!
नहीं लिखा होगा!!
मुझे नहीं पता मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी लेकिन उसमे ये कभी नहीं लिखा होगा!!
“मैने हार मान ली”
तलाश है..!😊
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है!
तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है!
सुनता सबकी है🙏
मुकद्दर😊 क्या है यह तो मालूम नहीं,
पर रब🙏 सुनता सबकी है यह खबर पक्की है..!

पछताने का😊
जो तुम्हारी क़ाबिलियत पर शक करते हैं,
उन्हें पछताने का मौक़ा दो!
मुश्किलों को हराना
मुश्किलों के सामने मुस्कुराना आता है,
क्योंकि मुझे मुश्किलों को हराना आता है!
हार नहीं होती..!!
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती..!!
लोग सिर्फ😏
हेलमेट लगाइये, सीट बेल्ट लगाइये…
नियमपालन कीजिये और सुरक्षित रहिये!
..
क्यूँकि लोग सिर्फ वीडियो बनायेंगे,
आपको अस्पताल नहीं पहुंचाएंगे !! 🙏
रिश्ते
सच्चे रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए
क्योंकि क्या पता कल तुम्हारे पास समय हो और रिश्ते ना हो!!

ग़लतियाँ
ग़लतियाँ चाहे कीजिए, लेकिन किसी के साथ ग़लत नहीं..!!
किस्मत की रोटी..!
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ!
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है!
वहम छोड़ दे😏
गिरने दो मुझे मेरे ग़लत क़दम पर मे थोड़ा Time लूँगा पर ज़रूर उठूँगा ,
ए हालात तु ये वहम छोड़ दे की मे इतने आसानी से तेरे सामने झुकूँगा।

चलते रहिए😊
होकर मायूस न यूँ शाम की तरह ढलते रहिए।
जिंदगी एक भोर है, सूरज की तरह निकलते रहिए।
..
ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगे,
धीरे धीरे ही सही मगर लक्ष्य की ओर चलते रहिए ॥
नसीब
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नही होता!!
सच्ची शोहरत😊
दिलों❤️ में बने रहना ही सच्ची शोहरत है..
वरना मशहूर तो कुछ बुरा👿 करके भी हुआ जा सकता है!!

सीख गया!😊
किसी ने मुझे😞 धक्का दिया मुझे डुबाने को,
फायदा ये हुआ जनाब मै तैरना सीख गया!😊