इंतेज़ार..😣
तुमसे शिकायत भी है ,और प्यार😘 भी है,
तेरे आने की उम्मीद भी नही😣 और इंतेज़ार भी है..!!
ज़िक्र बेवफाओ का
ज़िक्र बेवफाओ का था,महफ़िल में..!!
..
झुका मेरा भी सर जब
मेरे यार का नाम आया..!!💔
मोहब्बत💘
खुश तो वो रहते है जो जिस्मों से
मोहब्बत करते है,👿
..
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर
तड़पते ही देखा है..!!💘😩

आँखो से🤗
अपने हसिन होठों💋 को किसी परदे
मे छुपाए रखना मेरी जान,
..
हम बडे गुस्ताक दिलवाले है,
आँखो से हि चुम लेते है..!!😘
जंजीर⛓️
वादो से बंधी,
जंजीर थी जो तोड दी मैँने..!!
..
अब से जल्दी,
सोया करेँगेँ मोहब्बत छोड दी मैँने..!!💘🤣
तकलीफ़💔
दिल❤️ का दर्द दिल तोड़ने वाले😒 क्या जाने,
प्यार के रिवाज़ो को ज़माना क्या जाने..!!
..
..
होती कितनी तकलीफ़ लड़की😍 पटाने मैं,
ये घर पे बैठा लड़की का बाप👳 किया जाने..!!

चोर हो तुम😘
नजर मिलाके अदा से
मुस्कुराते हो..!!
..
चोर हो तुम मुफ्त में दिल
चुराते हो..!!😘
बिखर रहा हूँ😞
सवर रही है अब वो किसी और के लिए..!!
..
पर मैं बिखर रहा हूँ
आज भी उसी के लिए..!!💔
दर्द💔
तुम तो सो जाओगे चैन से
..
लेकिन, तुमने जो दर्द हमें दिया
वो हमें सोने कहाँ देता है..!!💔

शर्त 😥
उस रिश्ते 💑 को भी निभाया हमने यारों…
..
जिसमें ना मिलना
पहली शर्त थी..!! 💔
आँसू तो😢
तुम इश्क़ 💔 की दूसरी निशानी दे दो मुझको..!!
ये आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं..!!😢
फूल जैसी..!!🌻
किसी ने कहा था,
मोहब्बत फूल जैसी होती है…!!🌻
..
कदम रुक गए आज,
जब फूलों को बाजार में बिकते देखा… 💔
तुम्हारे🤗
बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे
अब खोना😘 नही चाहते..!!
..
..
तुम्हारे थे,तुम्हारे हैं 😍
अब किसी और के❤️ होना नही चाहते..!!

मुस्कान😇
तुझे 💖 दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे..!!
हाथ हमारा 🤝 कभी छोड़ने नहीं देंगे..!!
तेरी मुस्कान 😊 इतनी प्यारी है कि…
हम 💞 मर भी जाएं, पर तुझे 😢 रोने नहीं देंगे..!!
Hindi Shayari – आग🔥
चाँदने की होगी सूरज से महोब्बत,
इसलिए तो चाँद में दाग है..! 🌑
..
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई,
इसलिए तो सूरज में आग है..! 🔥

Hindi shayari – दो लाइन✌️
सुनो लड़कियो..!!👰
..
ये जो तुम्हारे नूर😍 के चर्चे💣 है..!!
ये सब मेकअप💄 के खर्चे💸 है..!!😁
तेरे प्यार में..!!
तेरे प्यार में..!!
दो पल की ज़िंदगी बहुत है ⏳💕
एक पल की हँसी..!!
और एक पल की खुशी बहुत है 😊
..
यह दुनिया..!!
मुझे जाने, या ना जाने 🤷♂️
तेरी आँखें मुझे
पहचाने, यही बहुत है..! 💞🥰
Love shayari – मुद्दा
दौलतें मुद्दा बनीं या ज़ात आड़े आ गई,
इश्क़ में कोई न कोई बात आड़े आ गई..!! 💔

फ़साद का सूरज 🌅
urooj par hai azeezo fasaad ka suraj
jabhi to sookhti jaati hain pyaar ki jheelein
..
उरूज पर है अज़ीज़ो फ़साद का सूरज 🌅
जभी तो सूखती जाती हैं प्यार की झीलें 💔
kya hai ishq
क्या कहूँ तुम से मैं कि क्या है इश्क़?
जान का रोग है, बला है इश्क़! 💔
..
kya kahoon tum se main ki kya hai ishq🤷♂️
jaan ka rog hai bala hai ishq💘