टूटा हुआ दिल… न आवाज़ करता है, न शिकायत — बस अंदर ही अंदर हर रोज़ बिखरता है। 💔
जब शब्द नहीं मिलते, तब broken heart shayari हमारे जज़्बातों की आवाज़ बन जाती है। इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं 100+ broken heart shayari in Hindi, जो दिल के हर टुकड़े को अल्फ़ाज़ देती हैं।
चाहे आप सच्चे प्यार में धोखा खा चुके हों, किसी की याद में तड़प रहे हों, या अपने दर्द को किसी के साथ बाँटना चाहते हों — यहाँ आपको मिलेगी हर emotion को बयां करने वाली sad broken shayari, true love breakup lines, और painful status shayari।
हर लाइन में छुपा है एक अधूरा ख्वाब, एक टूटा रिश्ता और एक बेमिसाल एहसास। तो तैयार हो जाइए — दिल को छू लेने वाली इन ब्रोकन हार्ट शायरियों के सफर पर… ✨
Broken Heart Shayari in Hindi
जीने की वजह हैं, वो भी तेरा इश्क़..!💘
जो जीने नहीं देता; वो भी इश्क़ हैं तेरा…!!😢
ना जाने कितनी कहानियां होंगी उस के पास😔
वो शक्स जो किसी से कुछ नही कहता!!💔
ख्वाबों में मिल💘 गए तो मिल ही जायेंगे वरना,
असल जिंदगी में मिलना हमारे मुक़द्दर में नही हैं!!😢
वो हमें बता रहे हैं,
नज़र अंदाज कैसे करते हैं..!!😔
हम उन्हें एक रोज बतायेंगे,
कि #अफसोस कैसे करते हैं..!!💔
रात आये थे तुम मेरे ख़्वाबों में..!!😍
मैं हैरत में हूं तुम्हें फुर्सत मिली कैसे..!!😌

बेशक खुबसूरत तो वो आज भी है,
लेकिन चेहरे पर वो मुस्कान नही,
जो हम लाया करते थे।☺
मैंने हर बार राह देखी है तुम्हारी,😌
भले ही तुम जब भी आये दर्द ही लाये।।💔
आज एक #ख्वाब ने मुझसे पुछा
पूरा करोगे या टूट जाउँ?💔
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना,
जिसे मोहब्बत 💔 की कद्र ना हो उसे दुआओ मे क्या मांगना ! 😢
कुछ हदे है मेरी कुछ हदे है ‘तेरी’
और दायरो मे #इश्क कहा होता है।।💔

ढुंढ रही हूँ हंसी, कही खो सी गई है
ढूंढ रही हूँ खुशी, कही छुप सी गई है
ढूंढ रही हूँ सुकून, कही गायब हो रखा है
ढूंढ रही हूँ जिन्दगी, कही मायूस हो बैठी है
ढूंढ रही हूँ खुद को, कही बदल सी गई हूँ..!!😩
ये दिल “कभी” ख़ाली न रहा
कभी “तुम” रहे कभी दर्द रहा।😩
जिंदगी में कुछ हसीन भ्रम भी जरूरी है,
हकीकत कहां हमेशा खुबसूरत होती है!!💔
Also Read – How do you save a failing relationship? – 12 Tips
True Love Broken Shayari
ये उनकी मोहब्बत का,
नया दौर है!!
कल उनके दिल में मैं थी,
आज कोई और है!!😢💔
बहते 🌊 पानी की तरह 💙 है,
फितरत–ए–इश्क 👉💑
रुकता 🚶 भी नही, थमता भी नहीं और मिलता भी नही!!💝
कितनी जल्दी 💕दूर चले जाते है वो 👬 लोग
जिन्हें 😊हम 💗जिंदगी समझ💔 के कभी खोना नहीं चाहते!!
समेटकर ले जाओ अपने झुठे वादो के अधुरे किस्से,😌
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी !!💔

सजा देनी हमे भी आती है,
मगर तू💘 तकलीफ से गुजरे,
ये हमे,मंजूर नहीं !😌
जो भी मिला
खिलाड़ी ही निकला
कोई दिल से खेल गया
तो कोई जिंदगी से!!💔
तनहाई का एक अलग ही
मजा है
इसमें डर नहीं होता है
किसी के छोड़ जाने का…!!!😌
डाल कर आदत बेपनाह मोहब्बत की..😌
अब वो कहते है कि…समझा करो वक़्त नही है!!😢
हर उस शख्स से, शिकायत है मुझे,😌
जो मेरी गैर मौजूदगी में, करीब है तेरे!!💔

मौत के लिए जहर बना दिया😌
काश.. ज़िन्दगी के लिए कुछ बनाया होता!😢💔
दुश्मन भी दुआ देते हैं.. मेरी फितरत ऐसी है
अपने ही दगा देते हैं.. मेरी किस्मत ऐसी है!😢
मेरी तस्वीर बनाओ,
तो सब रंग भरना मोहब्बत💘 के!
लेकिन जब आँखे बनाओ तो,
आँसू रवाँ रखना..!😢😢
जरा-सा झूठ ही कह दो कि
तुम बिन दिल नहीं लगता
हमारा दिल बहल जाएगा!!😣
Broken Heart Sad Shayari
वो हमसे दूर जाकर खुश हैं, इतना कि,💔
अब दिल भी नहीं करता कि, उसका हाल पूछुं!!😏
बेशक,
अतीत की कुछ यादों से,,
रिश्ता आज भी है….
गुमसुम,
लबों पर, दर्द भरी मुस्कुरान,
आज भी है…
ऐ इश्क़,
तुझसे बाकी नही कोई,,
सरोकार दूर तलक फिर भी…
दिल में,
न ख़त्म होने वाली,,
कोई आस आज भी है…..🌷
तेरे दर पर बैठकर शाम से सहर(सुबह) हुई…
पर क्यों मेरे इंतजार की तुझको ना खबर हुई…❣️
💕लाओ वो गिरवी रखी मेरी नींदें वापस कर दो !
मोहब्बत नहीं दे सकते तो कीमत क्यूँ वसूलते हो !!💕

तेरे जाने के बाद समझा हूं,😌
जाने वालों को रोकते क्यूं हैं..!!💔😭
दर्द दिल के अब उनको सुनाये कैसे।
जख्म कितने लगे है उनको बताये कैसे।।
..
पीठ पे मारा है हमेशा ही खंजर जिसने।
भला अब गले से उनको लगाये कैसे।।💔
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
..
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के
किसी और पर बरस जायेंगे|💏
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए;
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए;
..
करके वफ़ा कुछ दे ना सकें वो;
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए।💔
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे;
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे;
..
उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी;
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे।💔

डाल कर आदत अपने प्यार की💘
अब वो कहते है कि
समझा करो वक़्त नही है!!😢
मुकम्मल छोड दो,
या सिर्फ मेरे हो जाओ..!
हमें अच्छा नहीं लगता
कभी खोना कभी पाना..!!😌
हसरतें कुछ और
वक्त की इल्तजा कुछ और..!!😢
Also Read – 19 Signs Of Manipulation In Relationship
Broken Shayari for Boys
Zaroori toh nahi jo
khushi de usi se
pyar ho..
Kyunki Sacchi Mohabbat toh
aksar dil todne wale se
hi hoti hai…!!💔
उससे लडकर लौटी हुं,
खुद से झगडना बाकी है..।😩

दिल तोड़ते है जो दुनिया में किसी का,💔
सुना हैं क़ुबूल उनकी
कोई भी इबादत नही होती.!!😩
लगता है मुझ से
अब कोई काम नहीं उसको
अंदाज़े बयाँ
हुज़ूर का कुछ जुदा जुदा सा है!!💔😩
जितना मुश्किल किसी को पाना होता है,
उससे ज्यादा मुश्किल उसको भुलाना होता है!!😩💔
मेरा कौन
तुम या.. तुम्हारी बेरुखी..?😌
हम तेरी जिंदगी से
चले जाएँ ये तेरी दुआ थी,
ओर तेरी हर दुआ
पूरी हो ये मेरी दुआ थी..!💔💔
ये ज़ालिम नज़रे भी
दगाबाज़ 😖 ही है
dil ने जिसे ठुकरा दिया
आज भी पलकें झपकाए बिना
उसे देखने से खुद को
रोक ना सकी 💔
धोखा देती है शरीफ☺चेहरों की चमक💖 अक्सर,
हर कांच का💔टूकड़ा हीरा💎नहीं होता!

“कड़वा” है पर “सच” है;
“वहम” निकाल दो कोई “प्यार” करता है
जो “रूला” सकता है
वो “भुला” भी सकता है..!!😌
शिक़ायत और तुमसे
अजी छोड़ो और कितना
खुद का तमाशा बनाना !!😏
अच्छा हुआ तुमने तोड़ दिया गुस्ताख दिल को
कमबख्त.. बहुत प्यार करता था तुमसे..!! 💔

छोड़ दो मुड़कर देखना उनको ,
जो दूर जाया करते हैँ…💕
जिनको साथ नहीं चलना होता ,
वो अक्सर रूठ जाया करते हैँ…💕
Broken Heart Shayari for Girls
लुटा दिया हमने अपना सब हासिल ऐ जिन्दगी
सिकंदर थे फकीर हुए एक यार के खातिर!!💔
किस्तों में मरने का मजा लेना हो
तो किसी से मुहब्बत कर लो !!😢💔
मैं तुम्हारे प्रेम में हूँ,इसलिए
तुम मुझे आसानी से मूर्ख बना सकते हो !!😌
उससे मिलने से पहले
कितनी अकेली थी,
उससे बिछड़ने के बाद
यादों का घना जंगल!!😢💔
किसी 👥 को इस कदर
भी टूट कर मत चाहो
की एक दिन उसकी
चाहत में ही टूट जाओ 😢💔

हो सके तो
लौट आ मेरी दुनिया में
मेरे हमदम
अधुरे है हम एक दूजे के बिन💕
कैसे हर सवाल का तेरे मैं जवाब दूं
बता न केसे चलती धड़कनें मै रोक दूं
चाहतो का मेरी, कैसे मैं तुझे हिसाब दूं🤔
बहुत खामोशी से मुझसे नज़रें चुरा रहे हो,
मुझसे जो वादा किया था,
शायद किसी और से निभा रहे हो..!!💞

चारों तरफ सजी हैं महफिलें, लगे हैं मेले
फिर भी एक कसक सी है दिल में
तुम बिन…!😢
आज है पूरे चाँद की सुहानी रात
चाँद चांदनी के संग उफान पर
मुझे फिर भी लगता हैं
अमावस्या का अन्धकार
तुम बिन…!!😢💔
2 Line Broken Shayari in Hindi
सिर्फ मिले थे तुम,
काश मिल गये होते!!😌
नहीं निभाना हो तो रिश्ता मत बनाओ आपके
टाइमपास के चक्कर में कोई टूट जाता है।😢
कौन हूँ मैं ऐ जिंदगी तू ही बता,
थक गया हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते।💔
वो कहता था बहुत पसंद है,
मुझे मुस्कराहट तुम्हारी!
बस फिर क्या.. छीन के ले गया….💔

तुझे हक्क है अपनी दुनियाँ में खुश रहने का…
मेरा क्या है…
मेरी तो दुनियाँ ही अधूरी है..!!😩💔
मिलने की तरह मुझ से वो
पल भर नहीं मिलता,
दिल उस से मिला जिस से
मुक़द्दर नहीं मिलता!😌💔
मैने भी एक ऐसे श़ख्स को चाहा है💘
जिसको भुलना मेरे बस में नहीं
और पाना क़िस्मत में नहीं!!😢
इस इश्क का ताउम्र मुझे मलाल रहेगा
हुआ क्यों था तुमसे, ये सवाल रहेगा..💔

बता अब क्या है बचा
तेरे पास मुझे खोकर!!💔
नोचकर मुझको , यादों ने उसकी
जिस्म परिंदों के हवाले कर दिया!!😢
सिर्फ ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर फाइन बढ़ा है,
दिल तोड़ना आज भी फ्री है !😢
हमसफ़र की तरह वो चला था मगर
रास्ते भर रहा अजनबी अजनबी..!!😢
Broken Heart Shayari for Status
जूठी मोहब्बत वाले देखो मजे में है बहुत
सच्चे इश्क़ वाले देखो शायर बन गए !!😢
अब खामोश रह कर देखती हूँ,
बोल कर मैंने अपना दिल बहुत दुखाया है..!!💔💔

दिन छोटे और रातें लंबी हो चली हैं
लगता है, मौसम ने यादों का वक़्त बढ़ा दिया हैं!!😢
उसने दरिया में डाल दी होगी,
मेरी मोहब्बत भी एक नेकी ही तो थी!!😢
जिसके लिए तूने मुझको छोड़ा💔
तुम उसके तो हो जाते
..
तू खुश🙂 है जिन्दगी में
यही सोच कर हम खुद को बहलाते..!!😌
हाथ पकड़ कर रोक लेते,
अगर चलता कोई जोर होता!
..
हम आप पर क्यों मरते हैं,
काश आप जैसा कोई और होता!!😢
हसरते कुछ औऱ है,
वक़्त की इल्तजा कुछ औऱ है,
..
कौन जी सका जिंदगी अपने मुताबिक
दिल चाहता कुछ ओर है
होता कुछ ओऱ है!!😢
बहुत ढूंढा गया मुझे पर मिल न सका,
मैं गुम नही साहब नजरअंदाज जो हुआ था!💔

बहुत दिनों बाद उसे देखा
दिल नहीं भरा पर आँखें भर आईं!!💞
बाँधकर ज़ुबान मेरी कह रहा था वो ज़ालिम
अब तुम्हे इजाज़त है अपना दिल का हाल सुनाने की !!
सभी के हाथ कन्धों पर थे लेकिन
किसी ने दुख नहीं समझा अभी तक!!😢
फासला रखिये नहीं तो मोहब्बत हो जायेगी
फिर किसी की मम्मी नहीं मानेगी,
किसी के पापा नहीं मानेंगे !!
आजकल के रिश्तो में
यही सच्चाई होती है,
हम जिसको याद करके
रो रहे होते हैं वह किसी और को खुश करने में बिजी होते है!!😥😥
Broken Shayari for Instagram, Bio, and Captions
आ गया फ़र्क उनकी नज़रों में यक़ीनन
अब वो हमें ख़ास अंदाज़ से नज़र अंदाज़ करते हैं!! 💔
शिकवा तो ऐसे करते है,
जैसे हम ही नसीब लिखते है !!😩
बदले है हम जरा
मगर इरादे वहीं है…!!
मंजिल है नयी जरा
मगर रास्ते वहीं है…!!
तनहाई बिखरी है जरा
मगर महफ़िले वहीं है…!!
कसमें तोड़ी है जरा
मगर वादे वहीं है…!!
दूरियां बढ़ गई हैं जरा
मगर वफाएं वहीं है…!! 💔
मिल ही जाएगा कोई ना कोई
टूट के चाहने वाला,😍
अब शहर का शहर तो,
बेवफा💔 हो नहीं सकता..!!😌

दुख हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या
बीते दिनों की आवाज हूँ
मैं जो कोई भी हूँ
मैं जो कुछ भी हूँ
बस तुम बिन उदास हूँ
बस तुम बिन अधूरा हूं!!😢
संवारना छोड़ दिया ख़ुद को
एक दौर में हम भी कमाल थे!!😩
कोई एक एहसान कर दे मुझ पर,
मुझे यह बता कर कि,
भुलाया कैसे जाता है किसी को!!😢
सोचता हूँ धोखे से ज़हर दे दूँ..
सभी ख्वाहिशों को दावत पे बुला कर ।।💔
मत करवाना मोहब्बत हर किसी को ए खुदा….!
हर किसी में जीते जी मरने की ताक़त नही होती…!! 💔
मिटाया उसी ने
जिसके लिये मर मिटे थे,💘
लुटा उसीने जिसके लिये
सब लुटा बैठे थे!!😩

चुभते हुए ख्वाबों💭 से कह दो
कि अब आया ना करे,
हम तन्हा💔 तसल्ली से रहते हैं
बेकार उलझाया ना करे….!!!!😣
होती है हैरत
कभी कभी ख़ुद पर
..
धोखे इतने मिले हैं
फिर भी दिल नादान क्यूं है!!💔
इस दूसरे हिस्से में आपने महसूस किया होगा कि broken heart shayari सिर्फ अल्फ़ाज़ नहीं, बल्कि दिल के जख्मों की जुबान है।
हर लाइन, हर दर्द, हर याद — आपको उस लम्हे तक वापस ले जाती है जहाँ सब कुछ बिखर गया था।
अगर ये Hindi sad shayari आपके जज़्बातों से जुड़ पाई हो — तो हमारा मकसद पूरा हुआ। लेकिन सफर यहीं खत्म नहीं होता…
👇अब आगे पढ़िए Page 3 – जहाँ आपको मिलेंगी और भी ज़्यादा emotional, true love breakup और dard bhari broken shayari की खास lines।