जब दिल टूटता है, तो जख्म दिखते नहीं — मगर महसूस जरूर होते हैं।
ऐसे लम्हों में सिर्फ Sad Shayari ही होती है जो हमारे टूटे हुए जज़्बातों को लफ्ज़ों में पिरो देती है। इस पोस्ट में हम लाए हैं 350+ Best Sad Shayari in Hindi का एक बेजोड़ कलेक्शन जिसमें आपको मिलेगी:
💔 Sad Love Shayari
😢 Broken Heart Shayari
✍️ 2 Line Emotional Shayari
💭 Sad Shayari on Life
हर शायरी दिल से निकली है और उन लोगों के लिए है जो प्यार, तन्हाई, और जुदाई के दर्द को महसूस कर चुके हैं। चाहे आप किसी अपने को खो चुके हों या दिल टूटने के बाद कुछ कहना चाहते हों — ये सैड शायरी आपकी आवाज़ बनेगी।
Sad Shayari – Heart Touching
Very Sad Shayari in Hindi
ना मिलने की कसम खाकर भी,
हर राह पर तुझे ही ढूंढा है मैंने..! 😞
जिस फूल की परवरिश हमने अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबू के क़ाबिल हुआ
तो औरों के लिए महकने लगा..! 😔
हर खेल में माहिर थे हम, फिर भी न जाने
कैसे वो हमारी ज़िन्दगी से खेल कर चला गया… 💔

माना कि चारों ओर धुंध है,
पर तेरी रहमतें भी अंधाधुंध हैं! 🙏
बड़ी क़ातिल होती है ये मोहब्बत साहब,
धड़कनों की हलचल बंद हो जाती है उसकी बेरुख़ी से! 😌
Emotional Sad Shayari Lines
चलो माना आज मेरा टाइम खराब चल रहा है,
लेकिन याद रखना एक दिन अपना टाइम भी आएगा,
तब वो भी देखेगी और दुनिया वाले भी। ⏳
ख़्वाब जितने भी थे जल गए सारे,
अब इन आँखों में नमी के सिवा कुछ भी नहीं। 😢

मत बनाओ मुझे
फुर्सत के लम्हों का खिलौना,
मैं भी इंसान हूं,
दर्द मुझे भी होता है। 😔
बैठे-बैठे यूं ही आंख भर आयी,
क्या उन्हें भी मेरी याद आयी? 😢
जब तुम नहीं समझे,
तब मैंने खुद को
कितना समझाया है —
ये तुम नहीं समझोगे..! 💔
Also Read – Love Shayari / Romantic Shayari – 500+ Best Collection
Sad Shayari on Life
जिंदगी को इतना सस्ता भी मत बनाओ,
की दो कौड़ी की लड़की खेल कर चली जाऐ!!😏
आधा ख्वाब, आधा इश्क़,💔 आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये जिंदगी..!!😩
कभी कभी जिंदगी पल भर में गुजर जाती है,
कभी एक पल गुजरने में कई पल लग जाते है!!💔
आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते तो हम आपको खुशी खुशी दे देते,😘
पर आपने तो हमसे हमारा गुरुर ही छीन लिया !😩
जिंदगी में अपनेपन💘 का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना,
हर मिट्टी की फ़ितरत में वफ़ा नहीं होती..!!💔

तुम💘 आते तो जिंदगी सवार लेते
अब नही हो तो😌 ये जिंदगी भी गुजार ही लेंगे !!
कुछ ख्वाबो के तकिये
सिरहाने रख रात गुजर जाती है
खफा खफा सी जिंदगी
मेरी हर बार मुकर जाती है..😌
Sad Love Shayari – प्यार में दर्द
दर्द Sad Shayari
ज़िंदगी में फिर वफा💘 ढूँढ रहा हूँ,
दर्द और एक दफा ढूँढ रहा हूँ !😩
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
हसीन लगता है मुझे मेरा दर्द भी जनाब,
क्योंकि उसमें तेरी यादों के साथ होने की खुशबू होती है। 😊
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
तुम तो सो जाओगे चैन से लेकिन,
तुमने जो दर्द हमें दिया
वो हमें सोने कहाँ देता है.. 😥
Broken Heart Shayari for Girlfriend/Boyfriend
जब हम तुम्हारा इंतेजार कर रहे थे,
और चाँद आया था,
पर तुम नही आऐ थे!💔
कितनी सच्चाई के साथ वो मुझसे झूठ बोलते रहे
मेरे दिल के साथ साथ
वो किसी और के दिल से भी खेलते रहे!!💔
उस रिश्ते को भी निभाया था मैंने,
जिसकी पहली शर्त, ना मिलना थी।😣
एक नजर देख के सौ नुक्स निकाले मुझमें
फिर भी मै खुश हूँ, कि मुझे गौर से देखा तूने।💔

अगर रो पड़ी किसी दिन तेरे सामने तो समझ लेना कि,
वो मेरे बर्दाश्त की आखिरी हद थी..!😢😢
दास्तां सुनाऊं और मज़ाक़ बन जाऊँ,
बेहतर है मुस्कुराऊं और ख़ामोश रह जाऊँ!😣💔
एक छोटी सी बात पर उसने मुझे छोड़ दिया
दुआ है मेरी तेरा हमसफ़र फरिश्ता निकले!!🍂

लबों पर मुस्कान😊 सजाएं हुए,
जिएं जा रहे है गम छुपाएं हुए!😢💔
Love and Sad Shayari Mixed Lines
जिसने सिखाया प्यार करना, आज सिखा रहा है दूर रहना,
कभी खामोशी पर खफा होता था,
आज खुद खामोश रहकर हमें सिखा रहा खामोश रहना। 🤐
आया ही था ख्याल कि आँखें छलक पड़ीं,
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं। 😢
काश प्यार का इंश्योरेंश किया जाता,
इसका भी प्रीमियम हर साल भरा जाता,
जो गर्लफ्रैंड तोड़ देती दिल, तो उस से भी क्लेम लिया जाता। 😄
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते हैं अक्सर अपना बना कर। 😥

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको हमारा ये पैगाम है:
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो।” 💔
आंसू निकल पड़े ख्वाब में उसे दूर जाता देख के,
आंख खुली तो अहसास हुआ मुहब्बत सोते हुये भी रूला देती है। 😢
वो अक्सर देता है मुझे मिसाल परिंदों की,
साफ़-साफ़ नहीं कहता के मेरा शहर छोड़ दो। 🕊️
बात मोहब्बत की थी इसलिए तेरे लिए बर्बाद हो गया,
अगर तेरे शरीर से प्यार होता ना,
तो तुझसे भी सुंदर चेहरे बाजार में थे। 😏

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली। 💔
Best 2 Line Sad Shayari
Heart Touching 2 Line Shayari
ना रख किसी से मोहब्बत की उम्मीद ऐ दोस्त,
कसम से लोग खुबसूरत बहुत हैं पर वफादार नहीं। 😏
जी वजह बहुत हसीन थी हमारे मुस्कुराने की,
बस कुछ कदर उन्हें नहीं थी और कुछ नज़र लग गई हमें ज़माने की। 😩
मेरे साथ जीने के ख्वाब,
तू किसी और के साथ पूरे कर रही है। 💔
मजबूर नहीं करता अब उसे बात करने को,
चाहत उसे होगी तो दिल उसका भी करेगा। 💔

वो प्यार भी किस काम का जिसमें हर बात
को यकीन दिलाने के लिए कसम खानी पड़े। 😏
जब हो जाये मेरी “मोहब्बत” पे एतबार,
तो लौट आना, हम आज भी तेरे “इन्तजार” में हैं। 💔
जुदा होकर भी सताने से बाज नहीं आते,
हम तो भुलाना चाहते हैं हर एक याद उनकी,
मगर वो ख्वाबों में आने से बाज नहीं आते। 💭
सोचा था बस मौत ही जुदा कर पायेगी हमें,
मुझे मारने में तुमने कोई कसर छोड़ी भी नहीं। 💔
जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने,
लोग तो तब याद करते हैं जब वह खुद अकेले हों। 😢
Sad Shayari 2 Line for Status
चुप😩 रहूं तो शब्दों का दम घुटता है,
और सच कहूं तो लोग खफा हो जाते है!!💔
हम थे, तुम थे कुछ जज्बात भी तो थे,
अरे छोड़ो कुछ नहीं, अल्फाज़ ही तो थे!!😌
बहुत अंदर तक तबाही मचा देता है
वो अश्क़ जो आँखों से बह नहीं पाता….!!💔

दिल दे कर तुझे एक बार,
फिर लाख बार रोना नहीं मुझे…!!!💔
ना राख उड़ती है, ना धुआँ उठता है;
कुछ रिश्ते यूँ चुपचाप जला करते हैं..।।💔
याद है हमें😔
जब मेरे ही शहर आकर
मुझे रूलाये थे तुम..!!😢
आजतक समझ नहीं आया..
लोग एक दूसरे पर मरते क्यूं हैं ?
जीते क्यूं नहीं!!
कितना कुछ कहना था उससे
पर वक्त नहीं था उसके पास!😩
इतने गौर से हमें मत देखो जनाब..
उजडे हुए लोग अक्सर इसी हाल में होते हैं..!!💔💔
Best 2 Line Sad Shayari in Hindi
खुश तो वो रहते है जो जिस्मों😒 से मोहब्बत करते है,👿
रूह से मोहब्बत💘 करने वालों को अक्सर तड़पते ही देखा है..!! 😩
ज़िक्र बेवफाओ💔 का था,महफ़िल में..!!
झुका मेरा भी सर😩 जब मेरे यार😍 का
नाम आया ..!!😭
सवर रही है अब वो किसी और के लिए..!!
पर मैं बिखर रहा हूँ आज भी उसी के लिए..!! 💔
उस रिश्ते को भी निभाया हमने यारों
जिसमें ना मिलना.. पहली शर्त थी..!! 💔
तुम इश्क की दूसरी निशानी दे दो मुझको,
ये आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं। 😢
किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है,
कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा। 🌸
चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत,
इसलिए तो चाँद में दाग है।
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई,
इसलिए तो सूरज में आग है। 🔥
Sad Shayari for Status & Captions
Sad Shayari Status in Hindi
तेरी तो फितरत थी, सबसे मोहब्बत करने की,😩
हम बेवजह खुद को खुश नसीब समझने लगे।💔
ख़ैर जाने दो, तुम नही समझोगे
इश्क समझदारी से कुछ ऊपर का मामला है !!💔

कई दिनों से बहुत उदास हूं मैं
ऐसा लग रहा मौत के बहुत पास हूं मैं😩
मुझमें धड़क रहे तुम कहीं
और तुममें मरी हुई अहसास हूं मैं!😭
आप समंदर की बाते करते हो,
हम उनकी आँखों मे डूब जाते थे..!!😢
जिधर देखती हूँ, उधर तुम ही तुम हो!😍
न जाने मगर किन ख़यालों में गुम हो!!😣
सब्र⏳ करने की कोई हद भी मुक़र्रर रखना!
ऐ खुदा क़द के बराबर मेरी चादर रखना!!💔
तुम👰 हमारे ना हुये तो गम क्या है.
जब कृष्ण को राधा ना मिली,
तो हम तुम क्या है!!😣
Break Heart Shayari for Instagram
बताना उनको कि
चमक आँखों की गुम रहती है, उनके बग़ैर!😢
आँखें😢 भिगोने लगी है अब तेरी बातें,
काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता!!😣
“कुछ रिश्तें खड़े हैं उस रास्ते पर
जो कहीं नहीं जाता !!”💔
मोहब्बत😍 के बाद
मोहब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना,
वो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है !😣
अधूरी ज़िन्दगी महसूस होती है,
मुझे तेरी कमी महसूस होती है..😢
इश्क़ और तबियत का कोई भरोसा नहीं यारों,
मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है !!😣
हम ने ही सिखाया था उने मोहब्बत करना !
आज हमसे ही मोहब्बत नही है !! 💔
Alone Sad Shayari for WhatsApp
वापसी इतनी आसान कहाँ
दिल मे पडी दरारे मिटती नही,
रास्ते वही हो भले
मंझील वही रहती नही!💔
तुम्हारा वाला ये वक़्त⏳ कटता नही,
काश के तुम भी ये महसूस कर पाते!!😢
कभी तो मिलो, आ के मेरा हाल तो पूछो कि,
मुझ से छूट के भी आज कैसे ज़िंदा हो!😢
मेरे इस हाल पर हँस कर चल दिया वो
वो जिसके लिए मेरा ये हाल हुआ है!💔
एक अरसे⏳ के बाद लौट कर आए हो तुम💘
चाबियों को ताले में बेअसर तो होना ही था!😏
दीवाना बनाना है तो दीवाना बना दे,
वर्ना कहीं तक़दीर तमाशा न बना दे,
ऐ देखने वालो मुझे हँस हँस के न देखो,
तुम को भी मोहब्बत कहीं मुझ सा न बना दे!!💔
मसला तीसरा शख्स था,😣
मगर हमने एक-दूसरे को छोड़ दिया !!💔
तेरे आने की उम्मीद
और भी तड़पाती है….
मेरी खिड़की पर
जब शाम उतर आती है…।।😣
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है💕
तुझे💘 भूलने के लिए सिर्फ एक पल चाहिए,
जिसे मौत कहते हैं..!!😢
Deep Hindi Sad Shayari
हम तो जोड़ना जानते हैं, तोड़ना 💔 तो सीखा ही नहीं,
खुद टूट जाते हैं अक्सर, किसी को छोड़ना सिखा ही नहीं।
अब भी सोचता हूं
वो मोहब्बत थी या मज़ाक। 💭
दो गज से ज़रा ज्यादा जगह देना कब्र में मुझे,
किसी की याद में करवट बदले बिना मुझे नींद नहीं आती। ⚰️
तुझको पा लेने की ज़िद में खुद को खो दिया हमने!
अब न मैं खुद हूं, न तू है मेरे पास। 💔
काश पता होता हमें कि हमारी वो आख़िरी मुलाकात थी,
हमने तो जी भर के देखा भी नहीं! 😞
जब बिखरेगा तेरे गालों पर तेरी आँखों का पानी,
तब तुझे अहसास होगा की मोहब्बत किसे कहते हैं। 💘
मुस्कुरा उठती है वो मेरा नाम सुनकर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा। 😊
किसी ने सही कहा था कि,
दिल उसी पे आता है जो किस्मत में नहीं होता! 💔
कितना नादान है ये दिल, कैसे समझाऊं कि
जिसे तू खोना नहीं चाहता है, वो तेरा होना नहीं चाहता। 💭
बात मोहब्बत की थी इसलिए बर्बाद हो गया,
अगर तेरे शरीर से प्यार होता ना…
तो तुझसे भी सुंदर चेहरे बाजार में थे! 😏
वो मुझसे दूर रहकर खुश है,
मैं उसे खुश देखने के लिए दूर हूं। 💘
तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
जरा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह… 😒
रचाकर ढोंग प्यार का,
प्यास जिस्म की बुझाते हैं…
हवस का नाम दुनिया ने बदलकर इश्क़ रखा है! 💔
तुझ पर खर्च करने के लिए कुछ नहीं था मेरे पास,
थोड़ा वक़्त था, थोड़ी मैं… दोनों बर्बाद हो गए! ⌛
तुमसे शिकायत भी है, और प्यार भी है…
तेरे आने की उम्मीद भी नहीं और इंतज़ार भी है! 😔
हम लबों से कह न पाए
उन से हाल-ए-दिल कभी,
और वो समझे नहीं
ये ख़ामोशी क्या चीज़ है… 💔
तुम भी अच्छे, तुम्हारी वफ़ा भी अच्छी,
बुरे तो हम हैं
जिनका दिल नहीं लगता तुम्हारे बिन। 😔
तेरे आने की उम्मीद,
और भी तड़पाती है… 😢
ये ज़ालिम नज़रे भी दगाबाज़ ही हैं,
दिल ने जिसे ठुकरा दिया,
आज भी पलके झपकाए बिना
उसे देखने से खुद को रोक ना सकी। 💔
मुझे तुमसे मोहब्बत सच्ची वाली हुई थी,
पर तेरी ख्वाहिशों ने मुझे ही ठुकरा दिया। 😞
तुम्हारी यादों ने ही बनाया है,
दिल को राजस्थान…
वरना बर्फ गिरती थी यहाँ पहले हिमाचल की तरह। 💔
ऐसा नहीं कि दिल में कोई आरज़ू नहीं,
सौ आरज़ू जमा हैं मगर उनमें तू नहीं। ❤️
अबकी बार सुलह कर ले मुझसे ऐ दिल,
वादा करते हैं, फिर न देंगे तुझे किसी जालिम के हाथ में। 💔
एक झटका बहुत ज़रूरी था,
अपनी हद से निकल गए थे हम। 😞
सुलग रही हैं अगरबत्तियां सी मुझ में,
तुम्हारी याद ने महका भी दिया, जला भी दिया। 💔
सिर्फ एक हम ही थे तेरे दिल में,
यही गलतफहमी बर्बाद कर गई हमें। 💔
ना साथ है किसी का, ना हम हैं किसी के,
ना हमारा है कोई… 😔
दिमाग पर ज़ोर लगाकर गिनते हो मेरी गलतियां,
कभी दिल पर हाथ रख के पूछना कसूर किसका है। 💔
तेरे लिए सब छोड़कर,
तेरा ही ना रहा मैं… 😢
वो बातें सब याद हैं, वो रातें सब याद हैं,
जो तेरे संग बिताईं थी। 😞
सच है कि मरता नहीं कोई किसी के लिए,
पर कोई जीता जरूर है मर-मर के। 💔
वाकिफ तो हो न मेरी हर आदत से,
तो फिर कैसे भूल गए कि तुम भी आदत हो मेरी। 💔
मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं,
मेरा दिल है तुम्हारे पास…
बस उसे सही-सलामत लौटा दो। 😢
होने लगा है हिसाब नफ़े और नुकसान का,
मासूम सी मोहब्बत बेपरवाह हो गई। 💔
वो अब भी वफ़ा की बातें करते हैं,
उनकी झूठ पर आज भी हम कुछ नहीं कह पाते। 😞
रात को सोते हुए एक बेवजह सा ख़्याल आया,
सुबह न जाग पाऊं तो क्या उसे खबर मिलेगी कभी? 😔
मजबूरियाँ छुपी होती हैं
जब कोई कहता है –
“मुझे अकेला छोड़ दो…” 💔
मुझे फिर रुलाने ही आजा
सितम करने वाले कहीं से तू आजा। 😢
मोहब्बत है तुमसे,
इसलिए नजरअंदाज नहीं किया कभी,
वरना बेरुख़ी तुमसे बेहतर जानते हैं हम। 💔
अकेली रात बहुत बोलती है,
लेकिन सुन वही सकता है
जो खुद भी अकेला हो। 😞
ऐ दिल!
मुस्कुराने की वजह मत ढूंढ,
धड़कना तो तुझे हर हाल में है। ❤️
नाराजगी चाहे जितनी भी क्यों न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल आज भी नहीं रखते। 💭
ऐ ज़िन्दगी,
जा ढूंढ कोई खो गया है मुझसे,
अगर वो ना मिला तो तेरी भी ज़रूरत नहीं मुझे। 😢
कोई भी नहीं था पास दिलासा देने को,
मैं अपनी ही बाहों पर सिर रख कर रो पड़ा। 😢
ज़िन्दा तो हूँ,
लेकिन दिल मर सा गया है… 💔
वो इस कदर नाराज़ हैं मुझसे,
कि मेरा नाम भी अब पूरा लेने लगे हैं। 😔
झूठ बोल कर तो दरिया पार कर जाते,
मगर डुबा दिया हमें सच बोलने की आदत ने। 💔
इश्क़ की फितरत में बरकत नहीं होती,
ये तो दिल भी लेता है और जान भी… 💘
वो अब भी आती है ख्वाबों में मेरे,
ये देखने कि मैं उसे भूला तो नहीं। 💭
बात ना हो तो चलता है,
मगर कोई भूल जाए तो खलता है। 😢
जाता भी नहीं छोड़ के वो मुझे अकेला,
और साथ मेरा उसे गवारा भी नहीं। 💔
गुस्सा इतना है कि तुझसे कभी बात ना करूं,
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है। 😔
जिन्हें गुस्सा आता है वो सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते देखा है। 💔
मैंने पढ़ी हैं हजारों आशिकों की किताबें,
किसी में नहीं लिखा — मेरा यार मुझे मिला। 💔
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज्ज़त भी। 💘
आरज़ू, अरमान, इश्क, वफ़ा…
सब चीजें अच्छी हैं, पर दाम बहुत हैं। 😞
मुझसे जो नजरें चुराने लगे हो,
लगता है कोई और गली जाने लगे हो। 💔
वैसे तो दिल बहुत बड़ा है हमारा,
पर कुछ लोगों की औकात नहीं है इसमें रहने की। 😏
मोहब्बत की शुरुआत आँखों से होती है,
पर खत्म सांसों से होती है। 😞
दुनिया भर से वास्ता है उनका,
इक मेरे ही सलाम से बेखबर हैं वो। 😩
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊं तो मुँह फेर लेना,
पुराना इश्क हूँ, उभरा तो क़यामत होगी। 💔
तुझे इतना क्यों चाहा मैंने?
कभी-कभी ये सोचकर खुद से नफरत होती है। 💘
उसकी नफ़रत का कहर अब भी जारी है,
हाल भी पूछा तो बस इतना — “अभी ज़िंदा हो?” 💔
आज फिर दिल ने वही ज़िद की,
आज फिर दिल को बहलाना पड़ा। 😞
दर्द जब लफ़्ज़ बन जाए, तो वो शायरी कहलाती है।
इस पोस्ट में दी गई best sad shayari, sad love shayari in hindi, और broken heart shayari ने आपके दिल की बात कही होगी।
अगर ये शायरी आपके जज़्बातों से जुड़ी हो — तो इसे अपने WhatsApp status, Instagram caption, या किसी खास को भेजकर ज़रूर शेयर करें।
ज़िन्दगी में दर्द तो सबको मिलता है, पर उसे समझने वाला कोई नहीं… और शायद इसी लिए Sad Shayari की जरूरत पड़ती है।