यह page हमारी “Love Shayari / Romantic Shayari – 500+ Best Collection” का second part है ❤️। यहाँ आपको और भी दिल छू लेने वाली, romantic और heart-touching Love Shayari in Hindi मिलेगी।
इस page पर हमने दिया है shayari copy karne ka option ✍️ और साथ ही shayari images download karne ka feature 📥, जिससे aap apni favorite shayari easily WhatsApp, Instagram aur Facebook par share कर सको।
तो तैयार हो जाइए इस romantic journey of love shayari के साथ… aur enjoy kijiye hamari special collection jo sirf आपके लिए है। 💖
ना देखो
ना देखो कि अदाएँ गजब कितनी है,
आँखे पढो इन्हें तेरी तलब कितनी है…!!😘
जब से वो मिला है
मिलते नहीं हैं अपनी कहानी में हम कही भी,
जब से वो मिला है खोई खोई रहती हूँ!!💘

अपनी रूह का लिबास
अपनी रूह का लिबास
भी तुझे दे दूँ..!💘
..
तू मुझमें रहने का
फैसला तो कर..!!😘
मैं क्या बताऊँ
मैं क्या बताऊँ मेरी तमन्ना-ए-जिंदगी क्या है
आप सलामत रहो और मुझे कमी क्या है !😘

इश्क़ मर्ज़ी है
इस हक़ीक़त से खूबसूरत कोई ख्वाब नहीं,
इश्क़ मर्ज़ी है खुदा की कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं।❤️
Romantic Love Shayari
फूल जब कभी उसने छू लिया होगा,
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे!!😍

ना जाने कौन सा..
ना जाने कौन सा रिश्ता
छीपा है तुम में,
..
हजारों अपने है साथ लेकिन
याद सिर्फ तुम ही आते हो !!💕
अनूठा ही रिश्ता
“कुछ अनूठा ही रिश्ता है
मेरा उस शख्स से,
..
कभी उसे सोचने से सुकून मिलता है…
कभी बेचैनी…!”💘💘
दिल नहीं भरा
बहुत दिनों बाद उसे देखा
दिल नहीं भरा पर आँखें भर आईं!!💞

मुझे ज़रूरत तेरी..
जो कभी हो तेरे दिल में सवाल कि
कितनी है मुझे ज़रूरत तेरी..
तो ज़रा अपनी सांसें रोक कर
सांस की तलब महसूस करना…!!!💕💕
Cute Love Shayari for Girlfriend
उनकी मोहब्बत की भी
अजीब दास्तान है,
..
कभी रूठती है,
कभी खुद ही मनाती है,,
..
कभी पराई जैसी दिखती है,
कभी हक भी जताती है,,
..
कभी रोती है,
तो कभी खुद ही हंसाती है,,
..
क्या करू यारों,,
इसकी मोहब्बत मेरे समझ में नही आती है!!
😍😍🤣🤣
Sad love shayari
लबों पे शिक़ायतों का क़ाफ़िला है,
और आँखों में गले लगाने की तलब..❤
Also read – 45 Best Personality Development Tips In Hindi
तूम्ही से रूठकर..
तूम्ही से रूठकर,
तुम्हीं को सोचते रहना,
..
मुझे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता..!!😊
अच्छा नहीं लगता
मुकम्मल छोड दो,
या सिर्फ मेरे हो जाओ..!
..
हमें अच्छा नहीं लगता
कभी खोना कभी पाना..!!😌

Love Shayari
अजीब हाल है दिल का
तेरे ही गले लग कर, तेरी ही..
शिकायत करने को
दिल करता है!!💕
मेरी ताकत
वक्त बहुत कुछ छीन लिया है मेरा , खैर,
मेरी ताकत तो सिर्फ तेरी मुस्कुराहट ही है..!!💗
एक तरफ़ा ही सही
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसको ना सही मुझे बेशुमार है..!!😍
अक्सर!😘
एक खूबसूरत ख्वाब सी तू बसती है मेरे अंदर,
मैं खुद को भूल जाता हूँ तेरे ख्यालों में अक्सर!😘
Also Read – Attractiveness का मंत्र: लड़कियों की पसंद कैसे बनें?
न जाने कब
खुली छोड़ दी है मैंने
अपनी तकदीर की किताब
..
न जाने कब हवा पन्ना पलट के
मुझे तुझसे मिला दे..!!😊

One sided love shayari
एक नजर देख के
सौ नुक्स निकाले मुझमें
..
फिर भी मै खुश हूँ,
कि मुझे गौर से देखा तूने।❤️
खामियां हजार हैं मुझमें
ढूँढते हो खामियां तो बता दूँ हजार हैं मुझमें
मगर ज़मीर और वफ़ा कमाल हैं मुझमें!💘
तेरे नखरों से..
तेरे नखरों से
बेहतर तो
स्कूल की किताबें थीं…
..
देर से ही सही समझ तो आती थीं…😣
अपना कंगन..
अपना कंगन समझ रही हो क्या,
और कितना घुमाओगी मुझ को !!😁
Best love shayari
तुम सामने आ जाओ मेरी दुल्हन बनकर,
मैं अपनी जान दे दूँगा तेरी मुँह दिखाई में!!😘

चाय, शायरी और तुम….!
चाय, शायरी और तुम….!
भाते भी बहुत हो,
और दिल को जलाते भी बहुत हो..!!💞
Love shayari for girlfriend
एक ठहरा हुआ दरिया है तेरी आंखों में,
जाने किस घाट पे मारेगी तेरी प्यास मुझे!!

एक शख्स..
एक शख्स इस तरह मेरे दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था, मेरे दिल के रास्ते..!!💕
Love shayari for boyfriend
तुम्हारी नज़र करा गई
खुबसूरती का एहसास मुझे
..
अब तो आइना देखना
भी गवारां नहीं..💕
cute funny love shayari
मेरा लिखना और तेरा पढ़ना
उफ्फ्फ…😍
कितना पढ़ा- लिखा इश्क़ है अपना…😂
दिल करता है
दिल करता है कि तुमसे
लिपट कर तुम्हें बताऊँ,
कितनी बेचैनी होती है
तुमसे दूर रह कर जीने में!!😘
बदन और रूह में
बदन और रूह में झगड़ा पड़ा है
कि हिस्सा इश्क़ में किसका बड़ा है!!
तेरे ही किस्से
तेरे ही किस्से तेरी ही कहानियाँ मिलेंगी मुझमें…!
मैं कोई अख़बार नहीं जो रोज़ बदल जाऊं…!!💘
अब आओ मुझे..
बिन तुम्हारे बिलकुल
अधूरी हूँ मैं,😩
..
अब आओ मुझे
मुकम्मल कर दो !!😘
चाय सा इश्क़
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे,
सुबह शाम न मिलो तो
सर दर्द सा रहता है!!😁😘
तेरा मिलना
यूं तो बहुत कुछ मिला है मुझे ज़माने मे..
मगर इन सब मे तेरा मिलना कमाल था…✍💕

बताओ ना
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़..!!💞
तेरे मेरे दरमियाँ😍
बस आँखों को मूँदने तक कि
दूरी है तेरे मेरे दरमियाँ😍
पलके एक होते ही
तू उतर आता है उनमे अदब से!😘
जब छुआ होगा
उसने फूल को जब छुआ होगा
होश खुशबू के भी उड़ गए होंगे..!!💞
तुम्हें तलब कहूं
तुम्हें तलब कहूं, ख्वाहिश कहूं, या ज़िंदगी,
तुमसे, तुम तक का, सफर है ज़िंदगी मेरी!!😘

अजब रिवाज़ है
अजब रिवाज़ है कमबख्त
मुहोब्बत की बातो का भी…!!
..
वो नजरो से बोल जाते है यहाँ
लबो से भी नहीं बोला जाता..!!💘
इस बीच की ख़ामोशी
उनके जाने की गुज़ारिश
हमारी रोकने की ज़िद..
इस बीच की ख़ामोशी
इश्क़ है……!!😘
तुम बिन..
मन की ये बेचैनियाँ.. शब्दो का ये मौन
आँखो की विरानिया तुम बिन समझे कौन💞
मैं दिल हूँ…
मैं दिल हूँ… तू साँसें है मेरी,
मैं चाहत हूँ… तू इबादत है मेरी। ❤️
love shayari – कैसे..?
कैसे करेगी दवा असर अब हकीमों की,
जब सारी तकलीफो का इलाज तुम हो….!!!😘
उसे भी..
मुस्कुराहट लबो पर, यू हीं नहीं आती,
उसे भी किसी के नज़र का, इंतज़ार होता हैं..!!😘
तुम हो..
मेरा आज भी तुम हो,
मेरा कल भी तुम हो….
..
परेशानियाँ जैसी भी हो,
हर समस्या का हल भी तुम हो😘
मुझे चाहिए कोई
मुझे चाहिए कोई बिल्कुल मेरे ही जैसा,
किसी बेहतर से मेरी बनती ही नहीं….💕
गिरफ़्त में..
कहते हो क़ातिल हूँ तुम्हारी💘
तो गिरफ़्त में क्यूँ नहीं लेते हो!!😘
रुह चाहती है..
रुह चाहती है, तेरे आगोश में समा जाऊँ…
पल भर के लिए गुफ्तगूँ हो,
फिर सदियों के लिए सो जाऊँ ।।❤️

बाँहों में लिया
उसने मुझे बाँहों में लिया फिर कहा ”कहिये “
होंटों पे धरा रह गया इनकार वगैरा!!❤️
इश्क💘 बेहिसाब
उम्र कम थी और इश्क💘 बेहिसाब हो गया
उम्र बढ़ती गई और ये रोग लाजवाब हो गया!!😘
मेरा बस चले तो
मेरा बस चले तो तेरी अदायें खरीद लूं ।
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायें खरीद लूं ।।💘
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा।
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूं ।।😘
तुम्हें देखते ही
तुम्हें देखते ही लोग
मुझको याद करते है,😍
..
क्योंकि मैं वो खोई हुई चीज हूं
जिसका पता तुम हो!!😘
नराजगी जायज है
नराजगी जायज है, तुमसे
मगर नफरत मुमकिन नही..!!
एक हसरत..
एक हसरत थी की
कभी वो भी हमे मनाये..
पर ये कम्ब्खत दिल कभी
उनसे रूठा ही नही..!!💘

तलाश में
अगर, मगर और ‘ काश‘ में हूं,
में खुद अपनी तलाश में हूं!!💞
सुना हैं…
हिसाब बराबर करने का
शौक़ रखते हो तुम
देखो मैंने याद किया हैं तुम्हें…!❤️
जुल्फो को कानों से
बार बार जुल्फो
को कानों से हटा रही हूं
..
लाए थे वो झुमका
मेरे लिए सबको बता रही हूं.💘
लबो पर लफ्ज़ भी
लबो पर लफ्ज़ भी अब तेरी
तलब लेकर आते हैं,😘
..
तेरे जिक्र से महकते हैं,
तेरे सजदे में बिखर जाते हैं!!💘

मोहब्बत💘 की ठंड
तुझे दिसंबर में लगे मोहब्बत💘 की ठंड
और तू मुझे तड़पकर मांगे चाय😍 की तरह..!!😊
दिल माँग रहा है
दिल माँग रहा है मोहलत
तेरे संग धड़कने की,
..
तेरे नाम से जीने की,
तेरे नाम से मरने की!!😘
नज़र भरकर जो..
नज़र भरकर जो देख लेते हैं वो हमको
कसम खुदा की खुद पे ग़ुरूर हो जाता है!!💞
दुरी हुई तो
दुरी हुई तो उनसे करीब😘 और हम हुये
ये कैसे फासले थे जो बढ़ने से कम हुये!!😍
तेरी आँखों की कशिश
तेरी आँखों की कशिश खींचती है इस कदर,
ये दिल सिर्फ बहलता नहीं.. बहक जाता है!!❤

कुछ बात तो है
कुछ बात तो है तेरी बातों में
जो बात यहाँ तक आ पहुँची!!💘
हम दिल से गए दिल हमसे गया
ये बात कहाँ तक जा पहुँची!!😘
इश्क की आयतें
मेरी आंखों में पढ़ लेते हैं
लोग तेरे इश्क की आयतें
..
किसी में इतना बस जाना
भी अच्छा नहीं होता…!!!💘
विश्वास तो कर….
तू ग़ैरों के चेहरे में इश्क़
तलाश न कर,💘
..
मैं ही तेरी मंज़िल हूँ
मेरा विश्वास तो कर..😘
Cute Funny love shayari
धारा तीन सौ सात लगनी चाहिए तेरी निगाहों पर ,
यूँ देखना भी कत्ल की कोशिशों में शुमार होता है..💕
Best Love shayari
दायरों में बंध जाऊं
ऐसी आदत कहाँ रही,
..
मैंने रोके हैं अगर कदम तो
तुझमें कुछ तो बात होगी..!!😘
सुनो ना..
सुनो ना,
नींदें गुमशुदा, और वक़्त फरार।
तुम्हारा इंतज़ार, ओर हसरतें बेशुमार।।
तेरे पहलू में
तेरे पहलू में आकर जो ये दिल ठहरा.. फिर….
कहीं और ठहरने की गुंजाइश ही नहीं रही…!!

Hindi love shayari
वारिस तो तुम ही रहोगे
मेरी मोहब्बत के,
..
क्या फर्क है …..इश्क़ पर दस्तखत
तुम करो या मैं करूँ…!!💘
Hindi love shayari
हमें मंज़ूर नहीं कि हम उन्हें,
अपने इश्क़ का हिसाब दे….!!
..
उन्हें मालूम होना चाहिए
हमें उनसे इश्क़ बेहिसाब है….!!😘

इश्क़ हूँ मैं..😁
मेरे बिना क्या अपनी
ज़िंदगी गुजार लोगे तुम!♥
..
हद है इश्क़ हूँ मैं..!!
..
कोई बुखार थोड़ी जो दवा
से उतार लोगे तुम..😋😁
अजीब अफसाना
मोहल्ले के इश्क़ का भी
बड़ा अजीब अफसाना होता है,
..
दो घरों की दूरी
पर बीच में सारा ज़माना होता है!! ❤
अजीब हो यार
अजीब हो यार,☺️
नाराज भी हो हमसे
और नजर भी रखें हो हमपे!!😍
ख़लिश है, ख़ुमारी है
ख़लिश है, ख़ुमारी है बेकरारी है,,
ये इश्क़ भी अजब बीमारी है..!!💘
सुनना तो चाहती हूं
सुनना तो चाहती हूं मैं आप की आवाज को,
पर मुझे कोई बात करने का बहाना नही आता!💘
ये नदियां ये सूरज
ये नदियां ये सूरज गवाह हो जाऐं चलो
ढलती शाम मे हम दोनों फना हो जाऐं…💕
आज फिर ख़यालों में
आज फिर, ख़यालों में, आन बसे हो तुम
आज फ़िर, रात की चाय.. तुम्हारे नाम..!!😘
ऐसी सुबह..
काश कोई ऐसी सुबह भी मिले मुझे,
के मेरी आँख खुले तेरी आवाज से..!!💘
ख्वाबों में मिल गए तो
ख्वाबों में मिल💘 गए तो मिल ही जायेंगे वरना,
वरना असल जिंदगी में मिलना
हमारे मुक़द्दर में नही हैं!!😢
कीस कदर खुदं को
कीस कदर खुदं को सँभाल कर रख्खें हुए हैं हम ,
चेहरे के रंग खिल उठेंगे ,
बस बात छेडना हमारीं उनसें एक बार!!😊
जीने को और..?
तुम्हारी बेतहाशा यादें,
वक़्त से चुराये हुवे कुछ लम्हें
और एक कप चाय,😍
कहो, जीने को और क्या चाहिये!💘
रात आये थे तुम
रात आये थे तुम मेरे ख़्वाबों में..
मैं हैरत में हूं तुम्हें फुर्सत मिली कैसे..!!😌
हिंदी लव शायरी
उसे सब लोग देखे जा रहें हैं,
और आंखे मेरी ज़ख्मी हो रही है।।💘
Hindi love shayari
लफ्जों की कमी हो गई है मेरे पास,
वरना काबिल ऐ तारीफ तो बहुत हैं आप!😘
तेरी ख़ुशबू, तेरा लहजा😘
तेरी ख़ुशबू नहीं मिलती तेरा लहजा नहीं मिलता,
हमें तो शहर में कोई भी तेरे जैसा नहीं मिलता!😘
यकीन ना तोड़ना🙂
यकीन ना तोड़ना मेरा
जान हवाले की है तुम्हारे….💕
शिकायत है मुझे😌
हर उस शख्स से, शिकायत है मुझे,
जो मेरी गैर मौजूदगी में, करीब है तेरे!!💔
काग़ज़ी फूल भी..💘
काग़ज़ी फूल भी महकते हैं
कोई देता है जब मोहब्बत से.. 💕
सुनो सनम 💕
सुनो सनम 💕
तुम इतनी सी मोहब्बत निभा देना
जब हम रुठें तुम मना लेना 😍
पहली मोहबब्त😍
पहली मोहबब्त पुराने मुकदमे की तरह होती है,
ना खत्म होती है ना बाइज़्ज़त बरी होते हैं!!
वो जो दो पल थे
वो जो दो पल थे
तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली!!😘
लेकर के मेरा नाम
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है,
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है!!💞
Love shayari – तू कब
जैसे राधा ने माला जपि श्याम की…👸
तू कब ओढ़ेगी चुनरिया मेरे नाम की!!😘
तुम्हारे जैसा..
तुम्हारे जैसा.. कोई मिला ही नहीं,
कैसे मिलता.. कोई था ही नहीं !!💞
तुम ज़िद्दी
तुम ज़िद्दी,
ज़िद्दी तुम्हारा इश्क़ भी
मैं मासूम और मासूम मेरा इश्क़ भी..❤️
उस मुक़ाम पे..
आज उस मुक़ाम पे हु, तेरी चाहत में
जहाँ सिर्फ तू चाहिए वरना ज़िन्दगी भी नही..!!💕
आ लिख दूँ
आ लिख दूँ पत्तों पे
हम दोनों का नाम ,✍🏻
कोई पूछेगा तो कह देंगे
हवाओं ने साजिश की होगी !!😘
फिक्रतेरी
फिक्र तेरी है मुझे
इसमे कोई शक नही,💘
..
तुम्हे कोई और देखे
किसी को ये हक नही.😘
शुरू करते हैं फिर से
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत
तुम चले आओ..!
..
थोड़ा हम बदल जाते हैं,
थोड़ा तुम बदल जाओ…!!💕
यह थीं कुछ दिल को छू लेने वाली Love Shayari in Hindi 💖, जो हर आशिक के जज़्बात को बयां करती हैं। मोहब्बत में छिपे एहसास, तड़प और मुस्कान—हर लफ़्ज़ यहाँ बस दिल से निकला है। अगर आपको ये Hindi Love Shayari, Romantic Shayari, या Heart Touching Shayari in Hindi पसंद आई हो, तो इन्हें अपने प्यार के साथ ज़रूर शेयर करें ❤️
💞 क्योंकि प्यार सिर्फ़ कहा नहीं जाता… महसूस किया जाता है!





